छत्तीसगढ़

*जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 17 नवंबर से: तैयारियों के संबंध में हुई बैठक*

     गौरेला पेंड्रा मरवाही,  नवंबर 2022/ जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक आगामी 17 नवंबर से 23 नवंबर तक आयोजित होगा। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार तैयारियों के संबंध में आज कलेक्ट्रेट के अरपा सभाकक्ष में ओलंपिक से संबद्ध अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में तय हुआ की महिला वर्ग के सभी खेल प्रतियोगिता शासकीय शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय पेंड्रा (फिजिकल ग्राउंड) में और पुरूष वर्ग के सभी खेल प्रतियोगिता शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेंड्रा (मल्टी पार्पस ग्राउंड) में आयोजित होगा। खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ 17 नवंबर का सुबह 10 बजे से होगा। शुभारंभ दिवस को गेड़ी, लंगडी दौड, 100 मीटर दौड़ एवं लंबी कूद की प्रतियोगिता होगी। इसी तरह निर्धारित शेड्यूल के अनुसार 18 नवंबर को संखली, बांटी (कंचा), भंवरा एवं गिल्ली-डंडा, 19 नवंबर को खो-खो, बिल्लस एवं पिट्ठूल तथा 21 एवं 22 नवंबर को कबड्डी, रस्साकसी एवं फुगडी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। 23 नवंबर को समापन समारोह पर फुगडी एवं रस्साकसी का फाइनल प्रतियोगिता होगा।

बैठक में दोनो खेल मैदानों में सभी आवश्यक तैयारियों के साथ ही प्रतिभागियों के ठहरने, भोजन, उनकी सुरक्षा व्यवस्था सहित सभी आवश्यक सुविधाओं के लिए संबंधित विभगों को जिम्मेदारी दी गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री बीसी एक्का, छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के नोडल अधिकारी सह परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री आर के खूंटे, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला खेल अधिकारी, तीनों जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी गौरेला एवं पेंड्रा, जिला पंचायत डीआरडीए के लेखा अधिकारी एवं सभी सहायक परियोजना अधिकारी, सभी खंड शिक्षा अधिकारी एवं स्त्रोत समन्वयक और जिले के सभी व्यायाम शिक्षक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *