अम्बिकापुर, नवम्बर 2022/ उप संचालक रोजगार ने बताया है कि जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र अम्बिकापुर में 15 नवंबर 2022 को प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। प्लेसमेंट कैंप में निजी नियोजक एनएसएस एकेडमी के डायरेक्टर श्री सुधीर कुमार शर्मा उपस्थित रहेंगे। प्लेसमेंट कैंप में एजुकेशन काउंसलर के 20 पदों की भर्ती की जाएगी।
एजुकेशन काउंसलर पद के लिए आवश्यक योग्यता 12 वीं उत्तीर्ण होनी चाहिए। इच्छुक आवेदक अपने साथ आयोडाटा एवं शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची, पासपोर्ट साईज की 2 फोटो, आधार कार्ड नंबर, पैन कार्ड, रोजगार पंजीयन क्रमांक एवं पूर्ण पता के साथ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र गंगापुर प्लेसमेंट कैंप में उपस्थित हो सकते हैं।