मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा डोंगरगाँव विधानसभा के अर्जुनी गांव में भेंट-मुलाकात के दौरान की गयी घोषणाएँ-
ग्राम अर्जुनी में कॉलेज खोलने की घोषणा की।
तुमड़ीबोड़-सूखानाला बैराज सिंचाई परियोजना के लिए प्रशासनिक स्वीकृति।
डोंगरगाँव में माटीकला, शिल्पकला के लिए ग्लेजिंग यूनिट की स्थापना की जाएगी।
डोंगरगाँव के सभी वार्डों में गली क्रांकीटीकरण किया जाएगा।
कोटरासरार से मोहभट्टा तक सड़क निर्माण करवाया जाएगा।
मचानपार में हाईस्कूल भवन निर्माण किया जाएगा।
बुद्धुभदरा में हाईस्कूल निर्माण की घोषणा।