पंचायत सचिवों को गर्भवती एवं शिशुवती से संबंधित शासन की योजनाओं की दी जानकारी
रायगढ़, नवम्बर 2022/ कलेक्टर श्रीमती रानू साहू के निर्देशन एवं सीईओ जिला पंचायत श्री अबिनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत सीईओ रूपेंद्र पटेल पटेल ने आज जनपद पंचायत रायगढ़ के सभाकक्ष में नियमित टीकाकरण में सुदृढ़ीकरण हेतु पंचायत सचिवों की बैठक ली। इस मौके पर डीएमसी शशांक शर्मा के द्वारा कार्यक्रम में पंचायत सचिवों को गर्भवती एवं शिशुवती से संबंधित शासन की योजनाओं की जानकारी दी गई। इसके साथ ही गर्भावस्था के दौरान के नियमित जांच, प्रसव पूर्व देखभाल, प्रसव के बाद देखभाल, नवजात शिशु की देखभाल, दस्त रोकथाम, निमोनिया की रोकथाम, शिशु स्तनपान, शिशु लालन-पालन सलाह, परिवार नियोजन के स्थाई साधन, लड़का-लड़की आयु अनुसार वजन लंबाई-ऊंचाई, आंगनवाड़ी सुविधाए, पूरक-पोषण, टीकाकरण के चार महत्वपूर्ण संदेश, टीकाकरण की आवश्यकता आदि की जानकारी साझा किया गया। पंचायत सचिवों के द्वारा ग्राम पंचायत के मीटिंग कार्यक्रम एवं पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्रों में नियमित टीकाकरण अभियान में गति हेतु सहयोग देने की बात कही। जनपद पंचायत रायगढ़ के बाद क्रमश:जिले के अन्य ब्लॉक के जनपद पंचायत में नियमित टीकाकरण को लेकर चर्चा की जाएगी। जिससे जिले में नियमित टीकाकरण अभियान में सकारात्मक गति आएगी। बैठक के दौरान जनपद पंचायत सीईओ रूपेंद्र पटेल ने आगे भी पंचायत सचिवों से स्वास्थ्य से जुड़े विषयो पर लगातार चर्चा करने की बात कही।