दुर्ग, नवंबर 2022/कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के मार्गदर्शन में ई-श्रम व श्रमिक कार्ड बनाने हेतु नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायतों में निर्धारित दिनांक को शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर का आयोजन 22 नवंबर से 05 दिसंबर तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा।
दुर्ग, दुर्ग (शहरी), पाटन, धमधा एवं कुम्हारी में 22 नवंबर से 5 दिसंबर तक शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में चरोदा, भिलाई एवं रिसाली में 22 नवंबर से 1 दिसम्बर तक, अहिवारा 28 से 30 नवंबर और जामुल में 22 से 25 नवंबर तक शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर हेतु निरिक्षकों की नियुक्ति की गयी है। विकासखंड व नगरीय निकाय दुर्ग हेतु श्री बसंत वर्मा, दुर्ग (शहरी) हेतु श्रीमति सोनम पटेल, पाटन हेतु श्री अमित कुमार चिराम एवं श्री लालाराम यदु, धमधा हेतु श्री महेन्द्र पाल, कुम्हारी हेतु श्री नरोत्तम मरकाम, चरौदा हेतु श्रीमति श्रद्धा वर्मा, जामुल एवं अहिवारा हेतु श्री रत्नेश देंवागन, भिलाई हेतु सुश्री अर्चना ध्रुव एवं रिसाली हेतु श्रीमति प्रेमी कुजुर को नियुक्त किया गया है।