छत्तीसगढ़

जनदर्शन में ग्रामीणों ने कलेक्टर के समक्ष रखी अपनी मांग एवं समस्याएं

उमरमापाल से आए ग्रामीणों ने स्वच्छ पेयजल व्यवस्था, गोंडेरास के ग्रामीणों ने की प्राथमिक शाला की मांग सुकमा, नवम्बर 2022/ सोमवार को कलेक्टर कार्यालय में जनदर्शन कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्रामीणों ने विभिन्न मांगों एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन कलेक्टर श्री हरिस एस. के समक्ष प्रस्तुत किए। छिन्दगढ़ विकासखण्ड के ग्राम उरमापाल के कुशलपारा से आए दर्जनों ग्रामीणों ने कलेक्टर के समक्ष स्वच्छ पेयजल आपूर्ति हेतु पानी टंकी व्यवस्था करवाने की मांग रखी। ग्रामीणों में श्रीमती सोनो बघेल ने बताया कि उरमापाल में 7 पारा है जिनमे बोरिंग है किन्तु पीने योग्य पानी की आपूर्ति नहीं होती। फलस्वरूप ग्रामीण करीब डेढ़ किलोमीटर दूर स्थिति बोरवेल से पीने योग्य पानी लाने को विवश है। वह अपने साथ पानी का नूमना भी लायीं थी। इस पर कलेक्टर ने बताया कि जल जीवन मिशन अन्तर्गत जिले के हर गांव में घरों-घर नल कनेक्शन दिया जा रहा है। उरमापाल में भी गर्मी शुरू होने से पहले पेयजल व्यवस्था नल के माध्यम से की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने तात्कालिक व्यवस्था करवाने की बात भी कही।
ग्राम पंचायत गोंडेरास से आए ग्रामीणों ने कलेक्टर को विभिन्न मांगों के संबंध में आवेदन दिया। जिसमें ग्राम पंचायत गोंडेरास के पुजारीपाल, पेद्दापारा और लेंडीपारा में प्राथमिक शाला खोलने, बालक आश्रम जो वर्तमान में मुरतोण्डा में संचालित है को पुनः गोंडेरास में संचालित करने, प्रत्येक घर में विद्युत कनेक्शन एवं मीटर लगाने, हैंडपंप में सोलर व्यवस्था एवं पानी टंकी स्थापित किए जाने, गांव के शेष हितग्राहियों का आधार एवं आयुष्मान कार्ड बनाने, नवीन पंचायत भवन निर्माण आदि मांग थी। कलेक्टर ने आवेदन पर संज्ञान लेते हुए बताया कि शीघ्र ही प्रशासन द्वारा गांव में शिविर लगाकर आयुष्मान एवं आधार कार्ड बनाया जाएगा। उन्होंने प्रत्येक हितग्राही को विद्युत मीटर कनेक्शन हेतु पृथक से आवेदन प्रस्तुत करने को कहा। साथ ही उन्होंने बताया कि गोंडेरास उपस्वास्थ्य केंद्र में एएनएम स्टाफ नर्स की भर्ती प्रक्रियाधीन है जिसे शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जाएगा। इसके साथ ही कलेक्टर ने अन्य मांगों पर जल्द ही उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
कुमारी अंजली एवं सुमन नाग ने रोजगार के लिए प्रस्तुत किया आवेदन
जनदर्शन में ग्राम सोनाकुकानार से आयी कुमारी सुमन नाग और ग्राम लेदा की कुमारी अंजली साहू ने कलेक्टर को रोजगार प्रदान करने हेतु आवेदन दिया। जिस पर कलेक्टर ने उन्हें शासकीय नौकरी के लिए अपनी योग्यतानुसार प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही उन्होंने कहा कि अपने ग्राम में रोजगार गांरटी योजनान्तर्गत रोजगार से जुड़ सकते हैं, इसके साथ ही स्व-सहायता समूह से भी जुड़कर रोजगार प्राप्त कर सकती है, आवश्यकता होने पर लोन प्राप्त कर स्वरोजगार भी स्थापित कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *