बाबू पंढरीराव कृदत्त, इंडोर स्टेडियम, आमातालाब, धमतरी में
युवा महोत्सव के सफल आयोजन हेतु सौंपा गया अधिकारियों को दायित्व
धमतरी, नवम्बर 2022/ खेल एवं युवा कल्याण विभाग और जिला प्रशासन द्वारा बुधवार 30 नवम्बर को जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। स्थानीय आमातालाब स्थित बाबू पंढरीराव कृदत्त इंडोर स्टेडियम में सुबह 10 बजे से आयोजित इस कार्यक्रम में विकासखण्ड स्तर पर चयनित प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। गौरतलब है कि लोकनृत्य, लोकगीत, एकांकी नाटक (हिन्दी/अंग्रेजी/छत्तीसगढ़ी), शास्त्रीय गायन हिन्दुस्तान/ कर्नाटक शैली, सितार, तबला, वीणा, मृदंगम, हारमोनियम, गिटार वादन शास्त्रीय नृत्य मणीपुरी, ओड़िसी सहित भरतनाट्यम, कत्थक, कुचीपुड़ी और वक्तृत्व कला (तात्कालिक भाषण) आयोजित किया जाएगा। इसी तरह पारम्परिक एवं अन्य गतिविधियों में सुआ, पंथी, करमा, राउत, सरहुल नाचा, बस्तरिहा लोकनृत्य सहित फुगड़ी, भौंरा, गेड़ी, कबड्डी, खो-खो, कुश्ती, रॉक बैंड, पारम्परिक वेशभूषा सहित छत्तीसगढ़ी व्यंजनों पर आधारित प्रतियोगिता फूड फेस्टिवल होगा। साथ ही चित्रकला, वाद-विवाद, क्विज और निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी।
जिला स्तरीय युवा महोत्सव के सफल आयोजन के लिए कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा के निर्देशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती प्रियंका महोबिया द्वारा अधिकारियों को दायित्व सौंपा गया है। इसमें सुरक्षा व्यवस्था का दायित्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का होगा। वहीं खेल मैदान और इंडोर स्टेडियम की साफ-सफाई, पेयजल एवं वाहन चलित शौचालय की व्यवस्था आयुक्त, नगरपालिक निगम धमतरी द्वारा की जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को एम्बुलेंस और प्राथमिक चिकित्सा दल की व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा मैदान निर्माण, सम्पूर्ण खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता और अन्य प्रतियोगिता को सम्पन्न कराना, निर्णायक दल, खेल शिक्षक की व्यवस्था की जाएगी। उप संचालक, जनसम्पर्क को कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार, फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत को विकासखण्ड स्तर पर चयनित प्रतिभागियों को जिला स्तरीय युवा महोत्व में नोडल और दल मैनेजर के साथ सुबह नौ बजे तक उपस्थिति सुनिश्चित कराने कहा गया है। जिला खेल अधिकारी द्वारा खिलाड़ियों के खेल अनुसार खेल सामग्री, निर्णायक पैनल, अन्य आयोजन संबंधी कार्यों सहित सभी विभागों से समन्वय की की जिम्मेदारी दी गई है। जिला खाद्य अधिकारी द्वारा भोजन की व्यवस्था की जाएगी। इसी तरह जिला समन्वयक, नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजन के पूरे अवधि के लिए पर्याप्त संख्या में वॉलेंटियर्स की व्यवस्था की जाएगी।