छत्तीसगढ़

कलेक्टर डॉ भुरे ने निर्माणाधीन तेलघानी नाका आर.ओ.बी तथा गोगांव गेट में रेलवे अंडर ब्रिज का निरीक्षण किया

अधुरे निर्माण कार्याे को दिसंबर अंत तक पूरे करने के दिए निर्देश

रायपुर 30 नवंबर 2022/ कलेक्टर डॉ  सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज अपने भ्रमण के दौरान रायपुर शहर में लोगों की सुविधाओं के लिए स्वीकृत किए गए  रेल्वे ओवरब्रिज और अंडरपासों के निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने आज रायपुर रेलवे स्टेशन के पास तेलघानी नाका आर.ओ.बी, उरकुरा-सरोना बाईपास रेल लाइन में गुढ़ियारी -गोगांव मार्ग लेवल क्रॉसिंग गोगांव गेट में रेलवे अंडर ब्रिज का निर्माण और रायपुर-विजयनगरम शाखा रेल मार्ग पर फाफाडीह वाल्टेयर फाटक अंडरब्रिज के कामों का निरीक्षण कर दिसंबर  अंत तक कार्य पूर्ण करने हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।  कलेक्टर डॉ  भुरे ने पैदल चलकर उक्त सभी कार्यों  का निरीक्षण किया और अधिकारियों तथा ठेकेदार को काम तेजी लाने एवं श्रमिकों की संख्या बढाने कहा । उन्होंने कहा कि निर्धारित समय अवधि में गुणवत्तापूर्ण कार्य करना सुनिश्चित करें।

कलेक्टर ने दिसम्बर माह मे ही ब्रिज से आवागमन शुरू करने को लक्ष्य बनाकर काम करने कहा। उन्होंने वाल्टेयर रेल्वे लाइन पर डी आर एम कार्यालय के पास बन रहे अंडरपास के कार्याे का निरीक्षण कर पहुंच मार्ग में दोनों ओर डिवाइडर एवं फुटपाथ के कार्य, कलर म्यूलर, कनेक्टिंग राफ्ट एवं प्रोफाइल सीट के शेष कार्य को यथाशीघ्र पूरे करने के निर्देश दिए। कलेक्टर डॉ भुरे ने कहा कि इस अंडर पास के बन जाने से वाल्टेयर लाइन फाटक पर आवागमन का दबाब कम होगा और लोगो को फाटक बंद होने पर लगने वाले जाम से भी निजात मिलेगी। इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता ब्रिज श्री विवेक शुक्ला सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *