छत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतगर्त समस्त पात्र किसानों का ई-के.वाई. सी. तथा खसरा नंबर की लैंड सीडिंग करवाना अनिवार्य

जांजगीर-चांपा, दिसम्बर 2022/ भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत जिले के पंजीकृत समस्त किसानों को किसान पोर्टल मे ई-के.वाई सी तथा लैंड सीडिंग करवाना अनिवार्य कर दिया है। योजनांतर्गत बैंक खाता आधारित पेमेंट को आधार आधारित पेमेंट में बदला जा रहा है। इस हेतु समस्त पंजीकृत हितग्राहियों का आधार नंबर हितग्राही के बैंक खाता से लिंक होना तथा बैंक खाता में डी.बी.टी. इनेबल होना आवश्यक है। ई. के.वाई.सी. हेतु पी.एम. किसान पोर्टल पर ई. के. वाई.सी. अपडेट करने का ऑप्शन दिया गया है तथा लैंड सीडिंग कराने हेतु अपने ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से संपर्क कर अपना खसरा नंबर यथाशीघ्र ही अपडेट कराया जाना है।
उप संचालक कृषि से प्राप्त जानकारी अनुसार वर्तमान में जिला जॉजगीर की पोर्टल आई.डी. मे कुल 32071 पात्र हितग्राहियों का ई-के.वाई सी लंबित है। जिनमें नवागढ़ विकासखंड के 10390, बम्हनीडीह के 3013, बलौदा के 4409, अकलतरा के 4882 और पामगढ़ के 9377 पंजीकृत हितग्राहियों ने ई. के. वाई.सी. अपडेट नहीं कराया है। ई-के.वाई.सी. करवाने हेतु पंजीकृत कृषक स्वयं पी.एम. किसान पोर्टल मे जाकर अपने आधार कार्ड नंबर का सत्यापन कर सकते हैं या लोक सेवा केन्द्र, लोक सेवा सेंटर्स, सी.एस.सी. के माध्यम से बायोमेट्रिक ई-के.वाई.सी. अपडेट करा सकते हैं। शासन द्वारा निर्धारित नियमानुसार हितग्राही के आधार कार्ड नंबर को बैंक खाता नंबर से लिंक कराने उपरान्त आधार कार्ड नंबर का सत्यापन ई. के.वाई.सी. के माध्यम से कराने तथा बैंक खाता नंबर मे डी.बी.टी. इनेबल कराने पर ही किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की आगामी किस्त की राशि प्रदान की जायेगी।
उप संचालक कृषि ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत समस्त पंजीकृत हितग्राही ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के माध्यम से अपना खसरा नंबर अपडेट/लैंड सीडिंग, सी.एस.सी सेन्टर्स / पब्लिक पोर्टल के माध्यम से अपना आधार कार्ड नंबर को बैंक खाता नंबर से लिंक कराने उपरान्त योजनांतर्गत आधार कार्ड नंबर का सत्यापन ई. – के.वाई.सी. और बैंक खाता नंबर मे डी.बी. टी. इनेबल कार्य जल्द ही पूर्ण कराने कहा है। जिससे कि समस्त हितग्राहियों को आगामी किस्तें नियमित रूप से प्राप्त होता रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *