*जिले के 218 दिव्यांगजनों को वितरित किया गया सहायक उपकरण एवं यूडीआईडी कार्ड*
*दिव्यांग जनों के प्रति उत्कृष्ट करने वाले 25 अधिकारी-कर्मचारी भी हुए सम्मानित*
*जनप्रतिनिधियों ने दिव्यांगजनों को दी बधाई और शुभकामनाएं*
गौरेला पेंड्रा मरवाही, दिसंबर 2022/ अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर आज जिला स्तरीय सम्मान समारोह में जिले के 218 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण एवं यूडीआईडी कार्ड वितरित किया गया। इसके अलावा दिव्यांग जनों के प्रति उत्कृष्ट कार्य करने वाले 25 अधिकारियों-कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। जिला प्रशासन के सहयोग से समाज कल्याण विभाग द्वारा गुरुकुल खेल परिसर गौरेला में आयोजित सम्मान समारोह की मुख्य अतिथि राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य श्रीमती अर्चना पोर्ते थी। उन्होंने दिव्यांगजनों की बेहतरी के लिए राज्य शासन द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ईश्वर ने दिव्यांगजनों को अद्भुत शक्ति दी है। वे किसी की दया के मोहताज नहीं है, बस उन्हें अवसर मिलना चाहिए। श्रीमती पोर्ते ने कहा कि हमारे जिले और राज्य के दिव्यांगजनों ने पिछले माह असम गुवाहाटी में आयोजित राष्ट्रीय स्विमिंग पैरा ओलंपिक में छत्तीसगढ़ को प्राप्त 14 मेडल में से 10 मेडल जीपीएम के दिव्यांगजनों ने जीतकर जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया। समारोह में राज्य युवा आयोग के सदस्य से श्री उत्तम वासुदेव और जनपद अध्यक्ष गौरेला सुश्री ममता पैकरा ने भी जिले के दिव्यांगजनों द्वारा खेलकूद सहित अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी। सम्मान समारोह में 135 दिव्यांगजनों को यूडीआईडी कार्ड, 39 लोगों को श्रवण यंत्र, 11 लोगों को ट्राई साइकिल, 10 लोगों को व्हीलचेयर, 9 लोगों को छड़ी, 7 लोगों को विवाह प्रोत्साहन राशि, तीन-तीन लोगों को मोटराइज्ड साइकल एवं वैशाखी तथा दो लोगों को स्मार्ट केन वितरित किया गया। समारोह में जनपद अध्यक्ष पेंड्रा श्रीमती आशा मरावी, नगर पंचायत अध्यक्ष पेंड्रा श्री राकेश जालान, जनपद पंचायत अध्यक्ष मरवाही श्री प्रताप सिंह मरावी, सरपंच श्रीमती गजमोती भानु, श्री मनोज गुप्ता, श्री इदरीस अंसारी, श्री शंकर केवट, श्री पवन सुल्तानिया, श्री ओमप्रकाश बंका, अपर कलेक्टर श्री बी सी एक्का, परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री आर के खूंटे, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री पुष्पेंद्र शर्मा, उप संचालक समाज कल्याण श्री सुनील मिश्रा, सीएमएचओ डॉ प्रभाकर, एसडीओपी श्री अशोक वाडेगावकर सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।