छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण से 26 शिक्षक शिक्षिकाएं सम्मानित

जांजगीर चांपा, दिसंबर 2022/ स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय जांजगीर के सभागार में आज जिले के 26 शिक्षक शिक्षिकाओं को मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष यनीता यशवंत चंद्रा थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी एचआर सोम के द्वारा की गई। नगरपालिका अध्यक्ष श्री भगवान दास गढेवाल विशेष तौर पर उपस्थित रहे। मंच से 15 सहायक शिक्षकों को शिक्षा दूत, 3 शिक्षकों को ज्ञानदीप तथा 8 प्रधान पाठकों को उत्कृष्ट प्रधान पाठक का सम्मान प्रदान किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी से जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती यनीता यशवंत चंद्रा ने कहा कि शिक्षक समाज में सदैव सम्मान का पात्र होते हैं, वे समाज को राह दिखाते हैं। उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे बच्चों के साथ सद्भावपूर्वक व्यवहार करे ताकि बच्चे अपने उज्जवल भविष्य की रचना कर सकें। उन्होंने कहा कि सम्मानित होने वाले गुरुजनों से अपेक्षा है कि वे जिले व प्रदेश का नाम रोशन करने वाले विद्यार्थी तैयार करेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी श्री एच आर सोम ने कहा कि जिले में शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए सबको मिलजुल कर काम करना होगा तथा शिक्षा की स्थिति को बेहतर बनाना होगा उन्होंने सम्मानित होने वाले शिक्षकों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में पहले मां सरस्वती व छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना तथा दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। छत्तीसगढ़ राजगीत की प्रस्तुति स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय के छात्राओं ने की। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता दीपक यादव ने किया तथा आभार ज्ञापन जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री प्रेम लाल पांडे ने की।
समारोह में शिक्षा दूत सम्मान के रूप में 5000 के चेक श्रीफल ,शाल प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो से विकासखंड अकलतरा के शास. प्रा.शाला परसदा रेमण्ड के सहायक शिक्षक सेवकदास महंत, शास. प्रा. शाला मुरलीडीह के सहायक शिक्षक श्रीमती किरण साहू, शासकीय प्राथमिक शाला पकरिया झूलन की सहायक शिक्षक श्रीमती जागृति सिंगसर्वा, विकासखंड बलौदा के शासकीय प्राथमिक शाला बछौद की सहायक शिक्षक रामलाल कोसले, विकासखंड बलौदा के शासकीय प्राथमिक शाला कबीरधाम के सहायक शिक्षक श्रीमती अंजू देवांगन, शासकीय प्राथमिक शाला बिरगहनी के सहायक शिक्षक श्रीमती संगीता सोनी, विकासखंड बम्हनीडीह के शासकीय प्राथमिक शाला धनुवारपारा सोंठी के सहायक शिक्षक कुमारी लक्ष्मी राव, विकासखंड बम्हनीडीह के शासकीय प्राथमिक शाला पोड़ीशंकर के सहायक शिक्षक श्रीमती उदिता सिसोदिया, विकासखंड बम्हनीडीह शासकीय प्राथमिक शाला कुम्हारी खुर्द के सहायक शिक्षक श्री छविलाल कौशिक, विकासखंड नवागढ़ के मुख्य प्राथमिक शाला सेंदरी के सहायक शिक्षक श्री मनोज पटेल, विकासखंड नवागढ़ के शासकीय नवीन प्राथमिक शाला सेमरा के सहायक शिक्षक श्री असीमधर दीवान, विकासखंड नवागढ़ के शासकीय नवीन प्राथमिक शाला मोहतरा के सहायक शिक्षक श्री अमित शुक्ला, विकासखंड नवागढ़ शासकीय प्राथमिक शाला मुड़पार के सहायक शिक्षक श्री जयपाल अनंत, विकासखंड पामगढ़ के शासकीय प्राथमिक शाला बारगांव के सहायक शिक्षक श्रीमती लक्ष्मी देवांगन, विकासखंड पामगढ़ के शासकीय प्राथमिक शाला झिलमिली के शिक्षक श्रीमती आभा सिंह को सम्मानित किया गया। इसी तरह 7 हजार का चेक, प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो ,श्रीफल व शाल सहित ज्ञानदीप सम्मान विकासखंड नवागढ़ के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पीथमपुर के शिक्षक श्रीमती गीता लहरे, विकासखंड बलौदा के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बालपुर के शिक्षक श्री उदय कुमार देवांगन, विकासखंड पामगढ़ के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मुड़पार के शिक्षक श्री रामकुमार डाहीरे को प्रदान किया गया। 1000 की राशि, प्रशस्ति पत्र मोमेंटो, शाल सहित उत्कृष्ट प्रधान पाठक प्राथमिक शाला का सम्मान विकासखंड पामगढ़ के शासकीय प्राथमिक शाला सिंघलदीप के प्रधान पाठक श्री गोरे सिंह कंवर, विकासखंड अकलतरा के शासकीय प्राथमिक शाला किरारी के प्रधान पाठक श्री नरेंद्र सिंह चंदेल, विकासखंड बम्हनीडीह के शासकीय प्राथमिक शाला सोनाडीह के प्रधान पाठक श्री सरधाराम डड़सेना और विकासखंड नवागढ़ के शासकीय नवीन प्राथमिक शाला रिंगनी के प्रधान पाठक श्री हेमलाल रोहितदास व उत्कृष्ट प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला का सम्मान विकासखंड पामगढ़ के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मेहंदी के प्रधान पाठक श्री मुखीराम निखादराज, विकासखंड अकलतरा के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अमरताल के प्रधान पाठक श्री उदयराम धिरही, विकासखंड बम्हनीडीह के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पचोरी के प्रधान पाठक श्री गौरीशंकर राठौर, विकासखंड नवागढ़ के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला जांजगीर के प्रधान पाठक श्रीमती जयंती दुबे को दिया गया। मंचस्थ अतिथियों को स्मृतिचिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम में सेजेस प्राचार्य डॉ सुहासिनी शर्मा,बी ई ओ नवागढ़ विजय लहरे, बीईओ अकलतरा श्री धृतलहरे, बीईओ बम्हनीडीह श्री महेंद्र दीवान ,व्याख्याता दिनेश चतुर्वेदी खंड लिपिक पंकज राठौर सहित शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *