- कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत विशेषकर आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं स्कूलों में पेयजल की आपूर्ति प्राथमिकता से करने के दिए निर्देश
- फीडबैक के आधार पर कमियों को दूर करते हुए प्रशासनिक कसावट एवं दक्षता लाने की दिशा में करें कार्य
राजनांदगांव, दिसम्बर 2022। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राजनांदगांव विकासखंड में योजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा किए गए भ्रमण एवं निरीक्षण की गहन समीक्षा की। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि सभी विभागों के अधिकारियों द्वारा शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं के संबंध में जमीनी स्तर पर अवलोकन किया गया है। यह जरूरी है कि सभी विभागों द्वारा निरीक्षण के दौरान बारीकी से शासन की योजना के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी लें। उन्होंने जिला पंचायत, शिक्षा, स्वास्थ्य, राजस्व, महिला एवं बाल विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सहित विभिन्न विभागों से जुड़े कार्यो के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी से मिले फीडबैक के आधार पर कमियों को दूर करते हुए प्रशासनिक कसावट एवं दक्षता लाने की दिशा में कार्य करना है। सभी अधिकारियों ने कलेक्टर को अपने फीडबैक दिए।
कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत विशेषकर आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं स्कूलों में पेयजल की आपूर्ति प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने गौठानों में नल कनेक्शन, वर्मी कम्पोस्ट निर्माण, तार फेसिंग, गौठान में शेड के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि जिले में किसानों द्वारा पैरादान तेज गति से किया जा रहा है। इसके सुरक्षित रखरखाव के लिए चॉप कटर से कटिंग कर कुट्टी, रोलिंग कर रख सकते हैं। गौठान के साथ ही कांजी हाऊस या अन्य सुरक्षित स्थान पर पैरा संग्रहित कर रखा जा सकता है। कलेक्टर ने अधिकारियों को आबंटित ग्राम पंचायत में भ्रमण के दौरान राज्य शासन द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं एवं कार्यक्रमों व गौठान, गोधन न्याय योजना, किसानों को वर्मी कम्पोस्ट की उपलब्धता, रीपा, मल्टीएक्टिविटी, जल जीवन मिशन, आंगनबाड़ी केन्द्र निरीक्षण, मनरेगा, आश्रम-छात्रावास, स्कूल, गरम भोजन कार्यक्रम, कोविड टीकाकरण, आयुष्मान कार्ड, स्वच्छता पखवाड़ा, च्वाईस सेंटर, हाट बाजार क्लीनिक योजना, पीडीएस दुकान, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, राजस्व अंतर्गत नामांतरण, बंटवारा, जाति प्रमाण पत्र, चिट फण्ड हितग्राही, स्कूल निरीक्षण, कक्षा दसवीं, बारहवीं कोचिंग की स्थिति, सुपोषण अभियान, मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम, लम्पी वायरस रोकथाम, कांजी हाऊस, सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत पेंशन वितरण, कृष्ण कुंज, फसल बीमा शिकायत, गौठान वृक्षारोपण कार्य के साथ-साथ पंचायत क्षेत्र में होने वाले विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा की। जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार ने कहा कि गौठान में जो अधोसंरचना निर्मित है वहां सुरक्षित तरीके से पैरा रख सकते हैं। किसी शेड या चबुतरे में ढककर रख सकते हैं। इस अवसर पर एसडीएम श्री अरूण वर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि राजनांदगांव विकासखंड अंतर्गत जिला स्तरीय अधिकारियों ने ग्राम पंचायत अमलीडीह, मासूल, बहेराभांठा, जुरलाखुर्द, नागलदाह, कलेवा, बाटगांव, खैरा (बाट), घुमका, गिधवा, अउरदा, मोहंदी, मुरमुंदा, चारभांठा, बीरेझर, गोपालपुर, भदेरानवागांव, सलोनी, उपरवाह, हरडुवा, मुड़पार (गि.), डुमरडीहकला, पदुमतरा, डोम्हाटोला, डुमरडीहखुर्द, जराही, भेण्डरवानी, मनगटा, बघेरा, तुमड़ीलेवा, बोईरडीह, भाठागांव, जोरातराई (बो.), रेंगाकठेरा सहित अन्य ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन का निरीक्षण किया।
