*रीपा के तहत स्वावलंबी गौठान धनौली में प्रशिक्षण एवं कार्यालय कक्ष के लिए विधायक ने किया शिलान्यास*
गौरेला पेंड्रा मरवाही, दिसंबर 2022/ विधायक डॉ के के ध्रुव ने आज विकासखंड गौरेला के स्वावलंबी गौठान धनौली में महात्मा गांधी रूलर इंडस्ट्रीज पार्क (रीपा) के तहत प्रशिक्षण कक्ष एवं कार्यालय भवन के लिए शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के ग्राम स्वराज सपने को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल पूरा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को और अधिक सशक्त एवं मजबूत बनाने के लिए रीपा योजना शुरू किए हैं। इसके लिए आज धनौली में प्रशिक्षण कक्ष एवं कार्यालय भवन का शिलान्यास किया गया। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़कर स्व सहायता समूह की महिलाओं और ग्रामीणजनों को अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। इस अवसर पर श्री मनोज गुप्ता एवम श्री ज्ञानेन्द्र उपाध्याय ने भीग्रामीणों को राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और पात्रता अनुसार उसका लाभ लेने कहा। शिलान्यास समारोह का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी की छाया चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर पूजा अर्चना के साथ राजगीत से किया गया। जनपद सीईओ गौरेला डॉ संजय शर्मा ने रीपा योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर श्री अशोक शर्मा, श्री अफसर खान, राकेश मशीह, यादवेन्द्र पान्डेय, जीवन रौतेल सरपंच धौनोली, रहमतुनिशा उप सरपंच गोरखपुर, गौठान अध्यक्ष तीरथ गुर्जर, कृष्णा गुर्जर, फूल प्रसाद गुर्जर, मुरारी, अमोल, सुरेश, नवीन गुर्जर, विजय श्रीवास सहित ग्रामीणजन एवम समूह की महिलाएं उपस्थिति थे। कार्यक्रम का संचालन डी. एल. राजपूत नोडल अधिकारी कृषि विभाग द्वारा किया गया।