जगदलपुर, 16 दिसंबर 2022/ शहीद वीर नारायण सिंह की स्मृति में जगदलपुर के लालबाग में शुक्रवार को जिला एवं संभागस्तरीय आदिवासी लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संभाग के सभी आश्रम छात्रावास में शहीद वीर नारायण सिंह की स्मृति में 10 से 14 दिसंबर के मध्य निबंध, वाद-विवाद, चित्रकला भी आयोजन किया गया था।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री लखेश्वर बघेल ने कहा कि अमर बलिदानी वीर नारायण सिंह की स्मृति में आयोजित इस प्रतियोगिता में संभाग भर से प्रतिभागी पहुंचे हैं। इन प्रतिभागियों के द्वारा आदिवासी संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किया जा रहा है। नर्तक दल अच्छा कला का प्रदर्शन करते हुए जिला और संभाग का नाम रोशन करें।
पहला पुरूस्कार सुकमा जिला द्वारा प्रदर्शित ध्रुवा मंडाई नृत्य, द्वितीय पुरस्कार नेगानार के लोक नर्तकों द्वारा प्रस्तुत लेजा परब और तीसरा पुरस्कार कोंड़ागांव जिला द्वारा प्रस्तुत मांदरी नृत्य को प्रदाय किया गया। पुरस्कार स्वरूप विजेता को 20 हजार रुपए उपविजेता को 10 हजार रुपए तीसरे स्थान को 07 हजार रुपए से पुरस्कृत किया गया।