- शासन की सुराजी गांव योजना ग्रामीण क्षेत्रों में लेकर आई परिवर्तन की बयार
- जिले के 4 विकासखण्डों में कुल 8 महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क हो रहे स्थापित
राजनांदगांव, दिसम्बर 2022। शासन की सुराजी गांव योजना ग्रामीण क्षेत्रों में परिवर्तन की बयार लेकर आई है। इस योजना के माध्यम से न केवल ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत बन रही है। बल्कि समूह की महिलाएं विभिन्न आजीविका गतिविधियों के माध्यम से सफलता की नई इबारत लिख रही हैं। गौठानों को आजीविका केन्द्र के रूप में विकसित करते हुए रीपा महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के माध्यम से ग्रामीण स्तर पर सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों को बढ़ावा दिया जा रहा है। रीपा के माध्यम से युवाओं को रोजगार के नये अवसर मिलेंगे और पलायन पर भी रोक लगेगी।
जिले के 4 विकासखण्डों में कुल 8 महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क की स्थापना ग्राम अंजोरा, बघेरा, झींका, अमलीडीह, कल्लूबंजारी, कलडबरी, कलकसा एवं सहसपुर में की जा रही है। जिसके लिए शासन द्वारा 16 करोड़ रूपए की राशि का प्रावधान है। सुराजी गाँव योजना के तहत ग्रामीण उद्योग एवं उद्यमिता के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ कर गावों को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने की संकल्पना की गयी है। गौठानों को आजीविका के केंद्र के रूप में विकसित करने महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क प्रारंभ किया गया है।
गौठान में संचालित आजीविका गतिविधि के अलावा रीपा अंतर्गत मसाला प्रसंस्करण यूनिट, हेचरी यूनिट, हथकरघा वस्त्र निर्माण, गारमेंट सिलाई यूनिट, बायो फ्लॉक, सोयाबीन बड़ी निर्माण, मिनरल वाटर प्रोसेसिंग यूनिट, फ्लाई ऐश ब्रिक्स निर्माण एवं पेवर ब्लॉक निर्माण, मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट, बीज भण्डारण एवं विपणन, चना प्रसंस्करण यूनिट, डेयरी व मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट, तेल प्रोसेसिंग यूनिट, पेपर कप एवं दोना पत्तल निर्माण, पशुआहार-मुर्गीदाना-मछलीदाना निर्माण, ब्लैक एण्ड वाइट फिनायल रॉ-मटेरियल निर्माण किया जा रहा है।