सरकार के कामों से छत्तीसगढ़ को मिली देश में पहचान- संसदीय सचिव श्रीमती सिंह
खरकेना गोठान में हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम
वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए मुख्यमंत्री ने दिया संदेश
बिलासपुर 17 दिसम्बर 2022/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेत ृत्व में सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर तखतपुर ब्लॉक के खरकेना गोठान में छत्तीसगढ़ गौरव दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि सिंह के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इसके साथ ही जिले के सभी गोठानों, धान खरीदी केन्द्रों, तेंदूपत्ता संग्रहण केन्द्रों और नगर पंचायत के वार्डों में भी छत्तीसगढ़ गौरव दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए पिछले 4 सालों में सरकार की उपलब्धियों की जानकारी संदेश द्वारा दी। इस अवसर पर श्रीमती रश्मि सिंह ने कहा की मुख्यमंत्री के निर्णय पर छत्तीसगढ़ गौरव दिवस के आयोजन से हम गौरान्वित हैं। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में पिछले 4 वर्षो में सरकार ने बहुत काम किया है। आज जनता के लिए गौरव महसूस करने का दिन है। श्रीमती रश्मि सिंह ने तखतपुर में ग्रामीणों की मांग पर सामुदायिक केंन्द्र बनाने की घोषण की। जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्री जितेन्द्र पाण्डेय, जनपद सदस्य श्री योगेश साहू, तखतपुर के पूर्व विधायक श्री जगजीत सिंह मक्कड़, और जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती जयश्री जैन विशेष रूप से मौजूद थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती रश्मि सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अगुवाई में सरकार के कामो ने छत्तीसगढ़ को देश में एक अलग पहचान दी है। ऐसा कोई क्षेत्र, समाज और वर्ग नही है जिसके हित में सरकार ने काम न किया हो। छत्तीसगढ़ की लोक परम्पराओं और संस्कृति को सहेजने और लोकप्रिय बनाने में मुख्यमंत्री अहम भूमिका निभा रहें है। जिला पंचायत सदस्य श्री जितेन्द्र पाण्डेय ने इस अवसर पर कहा कि छत्तीसगढ़ में 4 सालों में अभूतपूर्व विकास हुआ है। विकास की नई गाथा लिखी गई है। छत्तीसगढ़ में किसानों को धान की कीमत अब पूरे देश में सबसे अधिक मिल रही है। सरकार की योजनाओं से आम लोगो को सीधा आर्थिक लाभ हुआ है और लोगो में खुशहाली आई है। कार्यक्रम को जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जयश्री जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधियो ने भी संबोधित किया। खरकेना गोठान में ग्रामीणों, गोठान समिति के सदस्यों, महिला स्वसहायता की महिलाओं सहित सभी लोगो को शासन की योजनाओं की जानकारी दी गई।
वनोपज संग्रहण केन्द्रो में भी मनाया गया गौरव दिवस
छत्तीसगढ़ शासन के गौरवशाली 4 वर्ष पूर्ण होने पर प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति कंचनपुर , ठरकपुर, निरतु सहित अन्य वनोपज संग्रहण केन्द्रों में भी छत्तीसगढ़ गौरव दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में कंचनपुर के सरपंच श्री उमराज सिंह, मझवानी के सरपंच श्री जनक सिंह, जनपद सदस्य श्री शैलेन्द्र सिंह, श्री दिलेन्द्र कौशिल, अरविंद लहरिया, श्री बजरंग पाटनवार सहित फड़ मुंशी, फड़ अभिरक्षक , स्वसहायता समूह की महिलाएं, तेन्दूपत्ता संग्राहक और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।