छत्तीसगढ़

राज्य शासन के चार वर्ष पूरा होने पर जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई जिला स्तरीय फोटो प्रदर्शनी

 फोटो प्रदर्शनी को देखने नागरिक, विद्यार्थियों, अधिकारी, कर्मचारी सहित विभिन्न वर्गों के लोगों में उत्साह देखने को मिला

  • नागरिकों ने शासकीय योजनाओं की जानकारी संबंधित नि:शुल्क पुस्तिका, जनमन पत्रिका, संबंल, ब्रोसर, पाम्पलेट्स प्राप्त कर प्रशंसा व्यक्त की
    राजनांदगांव, दिसम्बर 2022। राज्य शासन के चार वर्ष पूरा होने पर जनसंपर्क विभाग द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों को जनसामान्य तक पहुंचने के लिए कलेक्टोरेट परिसर में जिला स्तरीय फोटो प्रदर्शनी लगाई गई। तीन दिन चले फोटो प्रदर्शनी में नागरिकों ने शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी प्राप्त की। साथ ही जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित शासकीय योजनाओं की जानकारी संबंधित पुस्तिका, जनमन पत्रिका, ब्रोसर, पाम्पलेट्स का नि:शुल्क वितरण किया गया। फोटो प्रदर्शनी को देखने नागरिक, विद्यार्थी, स्वसहायता समूह की महिलाएं, अधिकारी, कर्मचारी सहित विभिन्न वर्गों के लोगों में उत्साह देखने को मिला।
    फोटो प्रदर्शनी के आज अंतिम दिन फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन करने पहुंचे नागरिकों ने बताया कि फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से शासन की विभिन्न योजनाओं, सेवाओं और कार्यक्रमों की जानकारी मिली है। इस अवसर पर सोमनी निवासी श्री कांतिलाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जनहित में अनेक लोक कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। इससे राज्य के लोगों को अनेक प्रकार की सुविधा एवं सेवा का लाभ मिल रहा है। इसी तरह छात्र श्री गौरव सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा स्कूली बच्चों के लिए भी शासन द्वारा महत्वाकांक्षी योजनाएं चलाई जा रही है। श्रीमती दुलेश्वरी बाई ने कहा कि महिलाओं के मान-सम्मान के साथ ही महिलाओं के कल्याण और विकास के लिए राज्य शासन द्वारा गौरवमयी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। जिसके चलते महिलाओं के जीवन में परिवर्तन देखने को मिल रहा है।
    बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराने वाले श्री दीपक कुमार अपना आधार कार्ड सुधार कराने कलेक्टोरेट पहुंचे थे। उन्होंने जनसंपर्क विभाग की फोटो प्रदर्शनी देखी और शासन की विभिन्न योजनाओं से सबंधित जानकारी युक्त प्रचार सामग्री प्राप्त की। श्री दीपक ने कहा कि जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित फोटो प्रदर्शनी में शासकीय योजनाओं की जानकारी संबंधित पुस्तिका, जनमन पत्रिका, ब्रोसर, पाम्पलेट्स का नि:शुल्क वितरण किया जा रहा है, जो सराहनीय है। साथ यह प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी बहुत ही उपयोगी है। इंदिरा नगर निवासी सुश्री ज्योति साहू ने फोटो प्रदर्शनी देखकर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें शासन की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी मिली है। प्रदर्शनी स्थल पर मिले नि:शुल्क प्रचार सामग्री को वे घर जाकर अच्छे से अध्ययन करेंगी। सांख्यिकी विभाग में कार्यरत श्री सतीश रावत एवं सुश्री एकता ने बताया कि कि लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी दृष्टिकोण से विभिन्न योजनाओं पर आधारित प्रचार सामग्री बहुत ही उपयोगी है। उन्होंने कहा कि संबल पुस्तक से लगभग सभी योजनाओं की विस्तार से जानकारी मिली है। ग्राम रेंगाकठेरा की श्री सांई महिला स्वसहायता समूह एवं ग्राम डिलापहरी की मिथला सांई महिला स्वसहायता समूह की सदस्यों ने जनसंपर्क विभाग की फोटो प्रदर्शनी को देखा और उन्होंने समूह से जुड़ी योजनाओं एवं महिला सशक्तिकरण से संबंधित योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। ग्राम रेंगाकठेरा की बैंक सखी श्रीमती प्रतिमा वर्मा एवं ग्राम डिलापहरी की बैंक मित्र श्रीमती मधु लहरे ने फोटो प्रदर्शनी में मिली शासन की योजनाओं की प्रशंसा की। इस अवसर पर जनसंपर्क विभाग के सहायक ग्रेड-1 श्री बिदेशीलाल परजा, सहायक ग्रेड-3 श्री मच्छेन्द्र महाले, सहायक ग्रेड-3 श्री आनंद सागर चतुर्वेदी, भृत्य श्री विजय उजवने उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *