छत्तीसगढ़

कृषक धान बिक्री के पूर्व अपने पंजीकृत बचत खाते में लेनदेन करके खाते को करायें सक्रिय

रायगढ़, दिसम्बर 2022/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला केंद्रीय बैंक ने किसानों से कृषक धान बिक्री के पूर्व अपने पंजीकृत बचत खाते में लेनदेन करके खाते को सक्रिय क्रियाशील कराने हेतु आग्रह किया है, ताकि उनके बैंक खाते में धान विक्रय की राशि का अंतरण सुगमतापूर्वक किया जा सके। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन की समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन योजनान्तर्गत विपणन संघ के एजेन्ट के रूप में सहकारी समितियों द्वारा धान क्रय किया जा रहा है। समितियों द्वारा प्रतिदिन धान खरीदी का विवरण एवं भुगतान हेतु फाईल एनआईसी को भेजा जाता है। कृषकों से क्रय किये गये धान की राशि का विवरण एनआईसी द्वारा बैंक को प्रेषित की जाती है। बैंक द्वारा किसानों के बचत खातों में धान खरीदी की राशि की जानकारी पीएफ एमएस नई दिल्ली को प्रेषित किया जाता है। पीएफएमएस द्वारा डाटा सत्यापन पश्चात किसानों को राशि भुगतान हेतु टीसीएस को प्रेषित किया जाता है तथा टीसीएस द्वारा किसानों को भुगतान हेतु उनके खाते में राशि जमा की जाती है। इतनी प्रक्रिया होने के पश्चात कुछ किसानों के खाते निष्क्रिय या अक्रियाशील होने के कारण धान खरीदी राशि उनके खाते में ऑनलाईन के माध्यम से जमा नहीं हो पाती है। जिसके कारण बैंक द्वारा भुगतान हेतु उस किसान का प्रेषित फाईल असफल हो जाता है, जिसे पुन: भुगतान कराने हेतु फिर से एनआईसी से फाईल मंगाना पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *