जगदलपुर, 23 दिसंबर 2022/ कलेक्टर श्री चंदन कुमार द्वारा प्राकृतिक आपदा-दुर्घटनाओं से 07 पीड़ित परिवारों को 28 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी है।
तहसील दरभा ग्राम कोयनार निवासी चन्द्रवती की मृत्यु पानी में डूबने से पुत्र-पुत्रियों कों, तहसील बस्तर ग्राम भोण्ड निवासी नीला की मृत्यु पानी में डूबने से पुत्र-पुत्रियों को, तहसील बकावंड ग्राम वनकोमार निवासी सैतोबाई की मृत्यु पानी में डूबने से पुत्र श्री सुकुराम को, तहसील जगदलपुर ग्र्राम धरमपुरा निवासी अमरदी सिंह की मृत्यु पानी में डूबने से पत्नि श्रीमती जसलीन कौर को, ग्राम तोयनार निवासी बुधराम की मृत्यु सांप काटने से पिता श्री लखमों मंडावी को, तहसील बस्तर ग्राम बड़ेचकवा निवासी नहरूराम बघेल की मृत्यु पानी में डूबने से पत्नि श्रीमती चैती को और ग्राम नदीसागर निवासी उर्वशी बघेल की मृत्यु पानी में डूबने से पिता को 4-4 लाख रूप्ए की आर्थिक सहायता राशि की स्वीकृति दी गई।