बेमेतरा जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रम में होंगे शामिल
मुख्यमंत्री सेंट पॉल्स केथैड्रल चर्च में क्रिसमस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे
रायपुर, दिसंबर 2022/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 25 दिसम्बर को क्रिसमस के अवसर पर राजधानी रायपुर के सेंट पॉल्स केथैड्रल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे और इसके पश्चात वे बेमेतरा जिले के ग्राम लोलेसरा में कबीर पंथ के संत समागम मेला और बेरला में मनवा कुर्मी समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।
निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री सुबह 10.30 बजे राजधानी रायपुर के सेंट पॉल्स केथैड्रल चर्च में क्रिसमस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वे पुलिस परेड ग्राउंड रायपुर से हेलीकॉप्टर से दोपहर 12.30 बजे प्रस्थान कर 01 बजे बेमेतरा जिले के ग्राम लोलेसरा पहुंचेंगे जहां वे कबीरपंथ समाज द्वारा आयोजित संत समागम मेला में शामिल होंगे। कार्यक्रम के बाद श्री बघेल कार द्वारा 3.25 बजे नगर पंचायत बेरला पहुंचेंगे जहां वे मनवा कुर्मी समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे और माता बिंदेश्वरी बघेल स्मृति सामुदायिक भवन का लोकार्पण करेंगे। इसके पश्चात वे हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर शाम 4.40 बजे रायपुर लौट आएंगे।