धान खरीदी अभियान के अंतिम 36 दिन शेष, जिले में 80 प्रतिशत हुई धान की खरीदी
धान खरीदी की तुलना में उपार्जन केन्द्रों से कस्टम मीलिंग के लिए 60 प्रतिशत को धान का उठाव
कवर्धा, 26 दिसम्बर 2022। राज्य शासन की सर्व प्राथमिकता वाली समर्थन मूल्य पर धान खरीदी अभियान सफलता पूर्वक 56 दिन पूरे हो गए है। इन 56 दिनों में लगभग 80 प्रतिशत धान की खरीदी हो गई है। अब तक 89 हजार 231 किसानों ने 3 लाख 38 हजार में. टन अपना धान बेच लिया है। समर्थन मूल्य के तहत 694 करोड़ 27 लाख 63 हजार तीन सौ रूपए संबंधित इन किसानों को उनके बैंक के माध्यम से भुगतान भी कर दिया गया है। जिले के 90 प्राथमिक सेवा सहकारी समितियों के अंतर्गत 107 धान खरीदी केन्द्रों में सुचारू रूप से धान की खरीदी की जा रही है। धान खरीदी महाभियान के 36 दिन और शेष है। जिसमें लगभग 20 हजार किसानों से भी सरलता पूर्वक धान की खरीदी की जाएगी।
कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने आज समय-सीमा की बैठक में राज्य शासन की सर्व प्राथमिकता वाली खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 के धान खरीदी महाअभियान की समीक्षा कर रहे थे। कलेक्टर ने सभी एसडीएम और संबंधित नोडल अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों से जिस संवेदनशीलता के साथ सफलतापूर्वक धान की खरीदी हुई उसी पारदर्शिता ईमानदारी के साथ धान खरीदी कराए। किसी भी उपार्जन केन्द्रों में अवांछनीय अथवा अमानक व अवैध धान की खरीदी ना हो इसके लिए विशेष सतर्कता बरते। बैठक में बताया गया कि जिले में धान खरीदी की तुलना में उपार्जन केन्द्रों से कस्टम मीलिंग के लिए 60 प्रतिशत को धान का उठाव भी कर लिया है। ऋणी किसानों ने 268 करोड़ 54 लाख 65 हजार 886 रूपए भी संबधित सिमितियों में राशि जमा कर दिया है।
कलेक्टर ने बैठक में मुख्यमंत्री जनचौपाल, कलेक्टर जनदर्शन और माननीय मंत्रियों से प्राप्त आवेदनों के निराकरण की स्थिति की समीक्षा करते हुए शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा की। कलेक्टर ने लोकनिर्माण, प्रधानमंत्री व सीएमजीएसवाय के अधिकारियों को नियमित रूप से फिल्ड का दौरा कर सड़क निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने निर्देश दिए है। कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के कार्यों प्रगति की जानकारी ली। बैठक में बोड़ला विकासखण्ड के सूदूर वनांचल ग्राम सेनसाटा, दलदली सहित अन्य ग्रामों से प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करते हुए शीध्र निराकरण के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री इंद्रजीत बर्मन सहित समस्त एसडीएम और जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
11 फरवरी को नेशनल लोक आदालत, राजस्व सहित अन्य विभागों को तैयारी करने के निर्देश
आगामी 11 फरवरी को नेशनल लोक अदालत का आयोजन होगा। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने समय सीमा की बैठक में अधिकारियों को राजस्व सहित सभी विभागों में लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर नेशनल लोक अदालत की तैयारी करने के निर्देश दिए।
कोरोना के नए वैरिंयट में सर्दी-खासी के साथ जोड़ों में भी दर्द के लक्ष्ण, वैक्सीन ही संक्रमण से बचने के कारगार उपाय
कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने सोशल सहित संचार के अन्य माध्यमों में आ रही खबरों के आधार पर देश-दुनिया में कोराना के बढ़ते प्रकरणों पर चर्चा की। कलेक्टर ने कहा कि हम सबने कोराना महामारी के तीनों लहर को बहुत करीब से देखा और उनके संक्रमण से बचाव और रोकथाम पर वैक्सीन कारगार उपाय भी अपनाए है। उन्होने कहा कि इन संक्रामक बीमारी के बचाव के लिए अब तक वैक्सीन और मास्क तथा सोशल डिस्टेंसिंग कारगार उपाय है। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी वैक्सीनेशल के दूसरे डोज तथा बूस्टर डोज के लिए एक अभियान चलाने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों तथा सभी कर्मचारियों को कोविड के बूस्टर डोज अनिवार्य रूप से लगाने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने सभी नागरिकों को भी दूसरे तथा बूस्टर डोज लगवाने का आग्रह किया है। सीएमएचओ डॉ सुजॉय मुखर्जी ने बताया कि कोरोना के नए वैरियंट बहुत घातक बताया जा रहा है। यह तेजी से फैलने वाली वैरियंट है। इस वैरियंट में सर्दी-खासी के अलावा सीने में जलन और सभी जोड़ो में तेज दर्द भी होने की जानकारी मिल रही है। उन्होने कहा कि इस संक्रामक बीमारी के रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन कारगार साबित हुआ है। जिले में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध है।