सारंगढ़-बिलाईगढ़, 26 दिसम्बर 2022/ कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम सिद्दकी ने आज जनदर्शन के माध्यम से लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने जनदर्शन में आए दिव्यांग एवं वृद्धा पेंशन के मामलों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए हैं। ग्राम पिपरडुला, सरसींवा निवासी शिव कुमार सोनी जनदर्शन में बकरी पालन हेतु ऋण के संबंध में आवेदन लेकर आए थे। इस संबंध में कलेक्टर ने पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी को जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। भटगांव नगर पंचायत में कार्यरत कर्मचारी अक्षय कुमार ने ईपीएफ राशि न मिलने के संबंध में कलेक्टर के समक्ष आवेदन किया। कलेक्टर डॉ.सिद्दकी ने उक्त आवेदन के निराकरण हेतु सीएमओ भटगांव को जांच करने एवं संबंधित कर्मचारी को शीघ्र ईपीएफ राशि दिलाये जाने के संबंध में निर्देश दिए। दीर्घकालीन पूर्वजों के समय से मकान बनाकर रह रहे भूमि का भूमि स्वामी अधिकार पत्र/पट्टा दिलाए जाने हेतु कोसिर के आवेदक भूमिस्वामियों ने आवेदन किया, इस संबंध में एसडीएम को जांच करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के संबंध में आए हितग्राहियों को कलेक्टर ने अवगत कराया कि अभी वर्तमान में आवास की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। इसके अलावा सारंगढ़ में वर्ष 1954 से प्रति वर्ष 26 जनवरी से 3 फरवरी तक अमर शहीदों की याद में हो रहे गणतंत्र मेला की अनुमति हेतु आवेदन किया गया, जिस पर कलेक्टर ने एसडीएम को जांच कर अनुमति प्रदान करने के निर्देश दिए। ग्राम छोटे गन्तुली सारंगढ़ की लक्ष्मनी यादव पति उम्र 63 वर्ष जो अत्यंत निर्धन परिवार से हैं, उन्होंने शासन की योजना के अंतर्गत वृद्धा पेंशन दिलाने हेतु आवेदन किया, उक्त आवेदन पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को जांच करने के निर्देश दिए। छत्तीसगढ़ भू-राजस्व की धारा 250 के तहत बेदखली के आदेश जारी करवाने के संबंध में टीकाराम साहू ग्राम बम्हनपुरी, राजस्व निरीक्षक मंडल-भटगांव, तहसील बिलाईगढ़ के निवासी ने आवेदन किया, इस संबंध में कलेक्टर डॉ.सिद्दकी ने बिलाईगढ़ तहसीलदार को जांच करने के निर्देश दिए। ग्राम छतौना निवासी हरिसिंग ने साराडीह बैराज में भू-अर्जन के मुआवजा राशि प्राप्त करने हेतु आवेदन किया इस संबंध में एसडीएम सारंगढ़ को जांच कर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत धोबनी, बिलाईगढ़ के पंचायत सदस्यों ने गांव में विभिन्न लोगों द्वारा किए गए बेजा कब्जा को हल्का पटवारी द्वारा चिन्हांकित कर नाम दिखाने के आदेश प्रदान करने हेतु आवेदन किया, इस संबंध में तहसीलदार बिलाईगढ़ को जांच करने के निर्देश दिए।
दिव्यांग के राशन कार्ड संबंधी समस्या का हुआ त्वरित निराकरण
आज कलेक्टर जनदर्शन में बिलाईगढ़ विकाखण्ड के ग्राम-पेण्ड्रावन निवासी सूरज साहू राशन कार्ड संबंधी समस्या को लेकर जिला कार्यालय आए थे। सूरज जन्म से दोनों पैरों से विकलांग है। उन्हें राशन कार्ड में 10 किलो चावल मिलता है, जिसे अपडेट कराकर 35 किलो चावल मिलने की अर्हता हेतु उन्होंने कलेक्टर के समक्ष आवेदन किया। उक्त आवेदन पर कलेक्टर ने खाद्य विभाग के अधिकारी को तत्काल राशन कार्ड अपडेट करने के निर्देश दिए। कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य विभाग ने तत्काल राशन कार्ड अपडेट किया, जिसे कलेक्टर डॉ.सिद्दकी ने मौके पर ही सूरज साहू को राशन कार्ड प्रदाय किया।