ऑक्सीजन प्लांट, ऑक्सीजन की शुद्धता सहित दवाई और मास्क की उपलब्धता की गई सुनिश्चित
धमतरी 27 दिसम्बर 2022/ कोविड 19 के नए वैरिएंट बीएफ-07 से निपटने के लिए प्रदेश के अन्य जिलों सहित आज जिला अस्पताल धमतरी में भी मॉक ड्रिल किया गया। सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक से मिली जानकारी के मुताबिक मॉक ड्रिल के दौरान अस्पताल के न्यू वार्ड में शुरू किए जाने वाले 25 बिस्तर कोविड वार्ड के सभी ऑक्सीजन आउटलेट में ऑक्सीजन आपूर्ति, एक हजार एलपीएम और 425 एलपीएम क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट में ऑक्सीजन की शुद्धता और प्रेशर की जांच की गई। साथ ही जीवन रक्षक उपकरण जैसे वेन्टीलेटर, मल्टी पैरामॉनिटर, ऑक्सीजन कॉन्सनट्रेटर को चालू कर परीक्षण गया। इसके अलावा जरूरी दवाइयां और कन्स्युमेबल, पी.पी.ई. किट, कोविड जांच संबंधी रेपिड किट, एन-95 मास्क पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो, यह सुनिश्चित किया गया। मॉक ड्रिल के दौरान सिविल सर्जन, आवासीय चिकित्सा अधिकारी, ऑक्सीजन प्लांट ऑपरेटर और स्वास्थ्य अमला मौजूद रहा।