अम्बिकापुर, जनवरी 2023/ त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय में रिक्त पदों की पूर्ति के लिए उप निर्वाचन हेतु मतदान कराने रविवार को निर्वाचन सामग्री के साथ मतदान दलों को रवाना किया गया। मतदान दल निर्धारित मतदान केंद्र में अपरान्ह 3ः30 बजे तक पहुंचे कर मतदान सहित अन्य सामग्रियों को उचित स्थान पर रखा गया।
त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन में जनपद सदस्य, सरपंच व पंच पद के लिए तथा नगर पंचायत लखनपुर में 1 वार्ड पार्षद के चुनाव के लिए 9 जनवरी को मतदान होगा। लुण्ड्रा जनपद में 1 जनपद सदस्य तथा 3 सरपंच के निर्वाचन के लिए 10 मतदान केंद्र बनाए गए है।
