छत्तीसगढ़

रुचि नहीं लेने वाले एजेंसियों के कार्य करें निरस्त

जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने दिए निर्देश
जगदलपुर, 11 जनवरी 2022/कलेक्टर श्री चंदन कुमार ने जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा के दौरान कार्य में रुचि नहीं एजेंसियों के कार्यादेश को निरस्त करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में जल जीवन मिशन अंतर्गत स्वीकृत कार्यों की बुधवार को विस्तृत समीक्षा की। बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री एसपी मंडावी सहित विभाग अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने कुछ एजेंसियों के कार्यों की धीमी प्रगति पर गहरी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने धीमी गति से हो रहे कार्य के लिए स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश भी दिए। उन्होंने मानसून और खेती-बाड़ी के कार्य की समाप्ति को देखते हुए आगामी छः माह को कार्य की गति बढ़ाए जाने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए अधिकतम गति के साथ कार्य करने के निर्देश दिए, जिससे निर्धारित समय में कार्य को पूर्ण कर जनता को इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ प्रदान किया जा सके। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत नलकूप खनन, टंकी निर्माण, पाईपलाईन विस्तार के साथ ही विद्युत कनेक्शन के कार्य में भी गति लाने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *