गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, 12 जनवरी 2023/ जवाहर नवोदय विद्यालय मल्हार जिला बिलासपुर में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा के लिए ऑनलाइन निःशुल्क आवेदन 31 जनवरी तक आमंत्रित किया गया है। प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 29 अप्रैल 2023 को आयोजित किया जाएगा। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के ऐसे विद्यार्थी जो चालू सत्र 2022-23 में किसी सरकारी या मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 5 वीं में अध्ययनरत है, वे जवाहर नवोदय विद्यालय मल्हार में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है।
चयन परीक्षा में शामिल होने के लिए जिले के ऐसे विद्यार्थी जो कक्षा तीसरी, चौथी एवं पांचवी में किसी सरकारी या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय मंे पूरे शैक्षणिक सत्र में अध्ययन किया हो एवं हर वर्ष पास हुआ हो तथा उनका जन्म तिथि 01 मई 2011 से 30 अप्रैल 2013 तक के मध्य हुआ हो, पात्र होंगे। अभ्यर्थी के पास आधार कार्ड होना आवश्यक है। यदि किसी अभ्यर्थी के पास किसी कारणवश आधार कार्ड उपलब्ध न हो तो वे निवास प्रमाण पत्र से पंजीयन कर सकते है, लेकिन उन्हे परीक्षा के दिन परीक्षा हॉल में आधार कार्ड अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा अन्यथा उन्हे परीक्षा से वंचित किया जा सकता है। आवेदक को स्टडी सर्टिफिकेट वेबसाइट http://navodaya.gov.in से डाउनलोड कर उसे पूरी तरह से भरकर अपना, अपने पालक का और हेडमास्टर का हस्ताक्षर कराकर अपलोड करना अनिवार्य है। ऑनलाइन आवेदन में कठिनाई होने पर संस्था के प्रभारी श्री यू के राठिया मोबाइल नम्बर 9406120422 एवं 9340805582 से सहायता ले सकते है।