छत्तीसगढ़

सीआरसी राजनांदगांव में विशेष विद्यालय में श्रवण बाधित के लिए सहायक श्रवण यंत्र विषय पर हुआ दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन

राजनांदगांव, जनवरी 2023। एनआईईपीआईडी सिकंदराबाद सामाजिक न्याय एवं अधिकरिता मंत्रालय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग भारत सरकार के अन्तर्गत संचालित सीआरसी राजनांदगांव छत्तीसगढ़ में विशेष विद्यालय में श्रवण बाधित के लिए सहायक श्रवण यंत्र विषय में हुआ दो दिवसीय 12 एवं 13 जनवरी 2023 को सीआरई कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें सभी राज्य से 200 प्रतिभागी भाग लिये। इस कार्यक्रम का शुभारंभ सहायक प्राध्यापक विशेष शिक्षक विभाग सीआरसी राजनांदगांव श्री राजेंद्र कुमार प्रवीण के द्वारा किया गया एवं सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया गया एवं सभी प्रतिभागी को अपने कार्य क्षेत्र में श्रवण बाधित लोगों के लिए कैसे सहायता करना इसकी जानकारी दिया गया।
इस कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को सीआरसी राजनांदगांव से सहायक प्राध्यापक वाक् एवं श्रवण विभाग श्रीमती स्मिता महोबिया, वाक् एवं श्रवण चिकित्सक श्री मति पूनम, सहायक प्राध्यापक विशेष शिक्षक विभाग श्री राजेंद्र कुमार प्रवीण, ऐम्स रायपुर से वाक् एवं श्रवण चिकित्सक श्री शशांक नेमा, पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज रायपुर से श्री सच्चिदानंद सिन्हा एवं वाक् एवं श्रवण चिकित्सक श्री इमरान अंसारी, नेहरू ग्राम भारती विश्वविद्यालय उत्तरप्रदेश से सहायक प्राध्यापक विशेष शिक्षा विभाग डाक्टर दीपक कुमार त्रिपाठी एवं श्री राजेश तिवारी इन सभी के द्वारा श्रवण बाधित क्या हैं, इसके लक्षण, जाँच के प्रकार, श्रवण यन्त्र, विशेष स्कूलों हेतु श्रवण उपकरण, श्रवण बाधित ब्च्चों के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण, शीघ्र पहचान एवं शीघ्र हस्तक्षेप से लाभ, श्रवण बाधित होने से हम कैसे बच सकते हैं एवं कैसे श्रवण बाधित होने से पहले रोकथाम कर सकते हैं एवं इस प्रकार के बच्चों के लिए विशेष विद्यालय में विशेषक शिक्षक द्वारा दी जाने वाली शिक्षा के बारे में जानकारी दिया गया।
इस दो दिवसीय कार्यक्रम में प्रतिदिन चार क्लास होता था एवं सभी क्लास के बाद आरसीआई नई दिल्ली के गाईड लाइन के अनुसार परीक्षा लिया गया। इस कार्यक्रम में एमएचआरएच टोल फ्री नम्बर -18005990019 के बारे में जानकारी दिया गया। इस दो दिवसीय सीआरई कार्यक्रम का समापन प्रदीप्ता पात्रा प्रोस्थेसीस एंड ऑर्थोटिक्स के द्वारा किया गया एवं वाक् एवं श्रवण चिकित्सक श्री गजेन्द्र कुमार साहू इस कार्यक्रम के समन्वयक रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *