जिला स्तर पर होगी विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित सुकमा, जनवरी 2023/ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर के निर्देशानुसार 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2023 के आयोजन के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश दिए हैं। जिला स्तर पर आयोजित होने वाली आयोजन में कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति परिसर में 25 जनवरी को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
13 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2023 का थीम ‘‘Noting Like voting, I vote for sure’ ‘‘मतदान जैसा कुछ नहीं, मैं मतदान करूंगा’’ है। इस अवसर पर रंगोली, भाषण, पक्ष व विपक्ष पर भाषण प्रतियोगिता एवं शपथ ग्रहण करवाया जाएगा। प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।