छत्तीसगढ़

किसानों को धान बेचने के बाद बैंक से पैसा लेने में न हो परेशानी-कलेक्टर

जिला सहकारी बैंक के नोडल अधिकारी व ब्रांच मैनेजर को नोटिस
समय-सीमा की बैठक सम्पन्न

अम्बिकापुर, जनवरी 2023/
कलेक्टर श्री कुंदन कुमार ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में विभागीय कार्यों एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने धान खरीदी के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए धान बेचने के बाद बैंक से राशि निकासी में किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने की हिदायत बैंक अधिकारियों को दिए। इस दौरान किसानों को पैसा निकालने में होने वाली देरी के लिए जिला सहकारी बैंक के नोडल अधिकारी श्री पीसी गुप्ता और सहकारी बैंक लखनपुर के ब्रांच मैनेजर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि सहकारी बैंकों के पास पर्याप्त राशि होनी चाहिए। दूर-दराज के किसिन धान खरीदी का पैसा लेने बैंक जाते हैं। उन्हें राशि नही मिलने पर खाली हाथ लौटना पड़ता है। शासन की मंशानुरूप किसानों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने किसानों को दिए गए एटीएम कार्ड को एक्टिव मोड में लाने कहा ताकि बैंकों में लगने वाली भीड़ कम हो। उन्होंने सभी एसडीएम व तहसीलदार को लगातार सहकारी बैंकों की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने धान खरीदी की समीक्षा करते हुए धान उठाव व जमा के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने बचे हुए किसानों का सत्यापन कर रकबा समर्पण करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उठाव में भी तेजी लाने कहा। उन्होंने मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात में की गई घोषणा को जल्द से जल्द पूर्ण करने, मुख्यमंत्री जनदर्शन और कलेक्टर जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों, चिटफंड कंपनियों के खिलाफ प्राप्त आवेदनों का तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए।  इसके साथ ही मैनपाट महोत्सव एवं गणतंत्र दिवस की तैयारी समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए।
       बैठक में पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप,  नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगई, अपर कलेक्टर श्री एएल ध्रुव तथा अन्य जिलाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *