छत्तीसगढ़

ग्रामीण क्षेत्रों में अमृत सरोवर के कार्य से जल संरक्षण कर भूजल स्तर को बढ़ाने में मिलेगी मदद

अमृत सरोवर के निर्माण से ग्रामीणों को मिल रहा रोजगार, स्थाई परिसंपत्तियों से होंगे लाभान्वित

मिशन अमृत सरोवर के तहत 15 अगस्त 2023 तक होंगे विविध कार्यक्रम, ग्रामीणों को योजना से जोड़ने दिया जा रहा बल

कवर्धा, जनवरी 2023। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिले में 76 अमृत सरोवर का निर्माण किया जा रहा है। जल संरक्षण एवं जल संचय करने तथा भूजल स्तर में वृद्धि के उद्देश्य से यहां कार्य हो रहा है। इसी क्रम में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत होने वाले अमृत सरोवर के कार्यों में ग्रामीणों की जागरूकता हकदारी एवं भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में केंद्र एवं राज्य शासन द्वारा महा वार विभिन्न गतिविधियों का निर्धारण किया गया है।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि देश के सभी जिलों में अमृत सरोवर का निर्माण किया जाना है तथा प्रत्येक जिलों में 75 अमृत सरोवर के निर्माण अथवा नवीनीकरण का लक्ष्य शासन द्वारा रखा गया है। इसी क्रम में महात्मा गांधी नरेगा के अंतर्गत मिशन अमृत सरोवर के तहत 01 जनवरी 2023 से 15 अगस्त 2023 तक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन स्थानीय स्तर पर किया जाएगा जिसमें ग्राम सभा का आयोजन,अमृत सरोवर के उपयोगकर्ता समूह की बैठक, महिला स्व सहायता समूह द्वारा डोर टू डोर अभियान और रैली,वृक्षारोपण अभियान,पंचायत भवन में दीवार लेखन बैनर पोस्टर आदि से जागरूकता कार्यक्रम सहित विविध आयोजन होंगे तथा इन सभी कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में निर्माणाधीन अमृत सरोवर में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए भविष्य के लिए उसे आजीविका के रूप में विकसित करना है। श्री संदीप कुमार अग्रवाल ने आगे बताया कि कबीरधाम जिले में अमृत सरोवर के रूप में विभिन्न तालाबों का नवीनीकरण एवं नए तालाबों का निर्माण हो रहा है। इन कार्यों से ग्रामीणों को बड़ी मात्रा में रोजगार मिलेगा साथ ही अमृत सरोवरों से आजीविका के नए रास्ते खुलेंगे।

जिले के अमृत सरोवर कार्यों का विवरण

   कबीरधाम जिले में महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत कुल 76 अमृत सरोवर(तालाबो) का निर्माण हो रहा है इसमे जीर्णोद्धार के कार्य 41 एवं 35 नवीन कार्य है। इन कार्यों के लिए 13 करोड़ 23 लाख एक हजार रुपये की स्वीकृती नरेगा योजना से किया गया है। कार्य अभिसरण के अंतर्गत स्वीकृत है तथा इसमें अन्य मद से भी राशि दी गई है।अमृत सरोवर निर्माण से जिले में 2 लाख 34 हजार 895 मानव दिवस का रोजगार ग्रामीणों को मिल चुका है। इन कार्यों से लगे ग्रामीणों को 4 करोड़ 53 लाख रुपए का मजदूरी भुगतान उनके खाते में हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *