नए मतदाताओं एवं युवाओं को बताया गया मताधिकार का महत्व13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का हुआ आयोजन जांजगीर-चांपा, जनवरी, 2023/ 13 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आज जिला निर्वाचन आयोग के तत्ववधान में जांजगीर के शासकीय जाज्वल्यदेव नवीन कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। ‘‘नथिंग लाइक वोटिंग, आई वोट फार श्योर मेकिंग‘‘ थीम पर आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट सेवा देने वाले प्रोफेसर, नोडल अधिकारी और बीएलओ को सम्मानित किया गया। अतिथियों द्वारा समारोह का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी के तैल्यचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में मतदाताओं को जागरूक करने रंगोली भी बनाई गई थी। अतिथियों द्वारा युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के साथ रंगोली का अवलोकन भी किया गया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने अध्यक्षता करते हुए लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखने तथा अपने देश के लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा बनाए रखने एवं स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भिक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गीत “मैं भारत हूँ“ का श्रवण किया गया।
“कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिन्हा ने कहा भारत 26 जनवरी 1950 को गणराज्य बना उसके एक दिन पहले 25 जनवरी को भारत निर्वाचन आयोग का गठन किया गया, उन्होंने नये मतदाताओं को बधाई भी दी और उनका आह्वान करते हुए कहा कि भविष्य में मतदाता ही लोकतंत्र का प्रतिनिधित्व करेगें और सशक्त लोकशाही के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका में अपना योगदान देंगे। कार्यक्रम को आगे संबोधित करते हुये मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सोनी ने कहा मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में मतदाताओं को जागरूक होना जरूरी है तथा संपूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न लोकतांत्रिक गणराज्य की स्थापना और सुदृढ लोकतंत्र के निर्माण के लिये मतदाताओं की सजगता और जागरूकता आवश्यक हैं, उन्होने अपने संबोधन में आगे और कहा कि हमें देश कला परिस्थिति के अनुरूप योग्य व्यक्ति का चुनाव करना चाहिए। मताधिकार हमें संविधान से प्राप्त एक महत्वपूर्ण अधिकार है, यह अधिकार लोकतंत्र और मजबूत बनाने का भरोसा है। इस भरोसे पर सभी मतदाता खरे उतरे तभी मजबूत जनतंत्र की स्थापना का मार्ग प्रशस्त हो सकेगा। उन्होने युवा मतदाताओं से कहा कि वें मतदान के प्रति स्वयं जागरूक बने और अन्य मतदाताओं को भी जागरूक बनाये जाने हेतु अपील की गई। इसके साथ ही कलेक्टर ने जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री एसपी वैद्य ने कहा कि वर्ष 2011 से राष्ट्रीय दिवस राष्ट्रीय मतदान दिवस मतदाता दिवस मनाने प्रारंभ किया गया था, जिसका उद्देश्य मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूकता पैदा करना है। जिससे देश के प्रजातंत्र को और मजबूत बनाया जा सके। अतः वोट करने के मताधिकार का प्रयोग जरूर प्रयोग करें और सभी 18 वर्ष पूर्ण होने पर मतदाता सूची में या पोर्टल के माध्यम से नाम जुड़वा कर मताधिकार प्राप्त करें।
कार्यक्रम में जिला निर्वाचन कार्यालय की तरफ से सभी अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर गुड्डू लाल जगत, उप जिला निर्वाचन अधिकारी वहीदुर्रहमान शाह, डिप्टी कलेक्टर विक्रांत अंचल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव गीतेश कौशिक, शासकीय जाज्वल्यदेव नवीन कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ दिलीप शुक्ला, नोडल अधिकारी स्वीप श्री बी. के. पटेल प्राचार्य नवीन शासकीय महाविद्यालय नवागढ़ एवं बडी संख्या मे अधिकारी/कर्मचारी/एन.सी.सी स्काउट्स के छात्र-छात्राएँ / प्रबुद्धजन / मतदाता / आम नागरिक उपस्थित थे।
नए मतदाताओं सहित उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ सम्मानित
समारोह में जिला एवं सत्र न्यायाधीश और कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा 18 एवं 19 वर्ष के नये मतदाता कु. अदिती पैगवार, कु. ज्योत्सना पैगवार, अरविंद कुमार, अभय शुक्ला, कु. शुभांगी परमानंद, छतराम देवांगन, भूपेन्द्र कुमार, रितेश कुमार, आकाश देवांगन, प्रकाश जलतारे, हेमकुमार, हेमंत तम्बोली, श्रेया सोनी, कु रेनू बिंझवार को ईपिक कार्ड एवं आयोग द्वारा निर्धारित आकृति एवं रंग अनुसार निर्मित बैज जिसमें मतदाता बनने पर हमें है गर्व, वोट देने को हम है तैयार नारा मुद्रित है देकर सम्मानित किया गया, ईपिक कार्ड मिलने से नये मतदाताओं में खुशी की लहर देखी गई। मतदाता जागरूकता स्वीप में उत्कृष्ट कार्य के लिए नोडल अधिकारी एवं प्राध्यापक डॉ. ईश्वरी बृजवासी सूर्यवंशी, सहायक प्राध्यापक को प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01.01.2023 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विधानसभा 33 अकलतरा मतदान केन्द्र क्रमांक 53. बलौदा नगर पंचायत-7 के बी.एल.ओ. श्री अयोध्या सिंह ठाकुर, उच्च वर्ग शिक्षक, विधानसभा 34 जांजगीर-चाम्पा मतदान केन्द्र क्रमांक 102 जांजगीर-नैला नगर पालिका परिषद 28 के महंतपारा-1 के बीएलओ श्री सत्यनारायण यादव, शिक्षक को प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया साथ ही दृष्टिबाधित श्री कमलेश साहू, सहायक शिक्षक को सम्मानित किया गया।
![](https://www.statenewsservice.in/wp-content/uploads/2023/01/02-4-2-1210x642.jpeg)