अम्बिकापुर, जनवरी 2023/ छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा रविवार को आयोजित उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा में 7348 युवा शामिल हुए जबकि 496 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। भर्ती परीक्षा के लिए जिले में 17 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इन केंद्रों में मंडल द्वारा निर्धारित समय प्रातः 10 बजे से दोपहर 12ः15 बजे तक परीक्षा आयोजित की गई।
परीक्षा प्रभारी डिप्टी कलेक्टर श्री बीआर खांडे ने बताया कि व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित सूबेदार, उपनिरीक्षक, प्लाटून कमाण्डर की प्रारंभिक लिखित परीक्षा रविवार को जिले के 17 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई। परीक्षा के लिए कुल 7844 अभ्यर्थियों ने पंजीयन कराया था।