एकीकृत बाल विकास परियोजना मगरलोड में
धमतरी 30 जनवरी 2023/ एकीकृत बाल विकास परियोजना मगरलोड में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए थे। इनमें आंगनबाड़ी केन्द्र करेली बड़ी में कार्यकर्ता और कोरगांव, धौराभाठा (कुण्डेल), गाड़ाडीह तथा खिसोरा में सहायिका के रिक्त पद शामिल हैं। परियोजना अधिकारी, मगरलोड से मिली जानकारी के मुताबिक मिले आवेदन पत्रों का मूल्यांकन कर मूल्यांकन पत्रक जारी किया गया है। जारी मूल्यांकन पत्रक में यदि किसी आवेदिका को आपत्ति हो, तो वह आगामी आठ फरवरी तक लिखित में परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना, मगरलोड में आपत्ति आवेदन प्रस्तुत कर सकतीं हैं। साफ तौर पर कहा गया है कि नियत तिथि के बाद मिले आपत्ति आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।