छत्तीसगढ़

तीन विपत्तिग्रस्त परिवार को 12 लाख रूपए की आर्थिक सहायता मंजूर

कवर्धा, 02 फरवरी 2023। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने राजस्व पुस्तक परिपत्र छह-चार के तहत तीन विपत्तिग्रस्त परिवारों को 12 लाख रूपए की आर्थिक अनुदान सहायता राशि की स्वीकृति प्रदान की है। इस प्रकरण के तहत विपत्तिग्रस्त परिवारों को चार-चार लाख रूपए दी जाएगी। इसके तहत सहसपुर लोहारा तहसील के ग्राम अमलीडीह निवासी धनउ राम की आग में जलने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त श्रीमती गायत्री को, पिपरिया तहसील के ग्राम नवांगांव निवासी कुंती बाई की आग में जलने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त श्री परसू राम सिन्हा को और ग्राम पवरजली निवासी फूलबाई की पानी में डूबने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त श्री सीताराम साहू को राजस्व पुस्तक परिपत्र छह-चार के तहत चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *