छत्तीसगढ़

दिव्यांगजनों का प्रमाणीकरण यूडीआईडी कार्ड पंजीयन हेतु शिविर का होगा आयोजन

8, 9, 13, 15 और 20 फरवरी को सभी जनपद पंचायतों में लगाई जाएगी शिविर       जांजगीर-चांपा 03 फरवरी 2023/ जिले में निवासरत दिव्यांगजनों का शत्-प्रतिशत प्रमाणीकरण एवं यूडीआईडी पंजीयन हेतु जिले के सभी जनपद पंचायतों में 8, 9, 13, 15 और 20 फरवरी को 11 बजे से 05 तक शिविर लगाई जाएगी। शिविर का आयोजन पामगढ़ जनपद पंचायत के नगर पंचायत खरौद, राहौद और शिवरीनारायण में 8 फरवरी को सद्भावना भवन में, 9 फरवरी को नवागढ़ जनपद पंचायत के नगर पालिका जांजगीर व नगर पंचायत नवागढ़ में शासकीय नवीन महाविद्यालय नवागढ़ में, 13 फरवरी को जनपद पंचायत बम्हनीडीह के नगर पालिक चांपा व नगर पंचायत सारागांव में जनपद पंचायत भवन में, बलौदा जनपद पंचायत के नगर पंचायत बलौदा के जनपद पंचायत भवन में और अकलतरा जनपद पंचायत के नगर पालिका अकलतरा में स्व. योगेन्द्र सिंह स्मृति भवन में प्रातः 11 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा। शिविर में निःशक्त बच्चों को लाने ले जाने तथा आवश्यक व्यवस्था हेतु विभागीय अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *