छत्तीसगढ़

उसूर ब्लाक के मोदकपाल में हुआ जिला स्तरीय जन संवाद शिविर का आयोजन

जन संवाद शिविर साबित होगा मील का पत्थर

बीजापुर 08 फरवरी 2023- जिला प्रशासन ने ग्राम पंचायत मुरकीनार के मोदकपाल में जन संवाद एवं समाधान शिविर का आयोजन किया। इस निदान शिविर में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी जिसमें 500 से अधिक लोग शिविर में शामिल हुए और जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लिये। शिविर में प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्या सुनकर उनका निराकरण किया। जन संवाद शिविर में 255 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 5 आवेदनों का शिविर स्थल में तुरंत निराकरण किया गया। समाधान शिविर में प्राप्त आवेदनो में से शेष 250 आवेदनों का निराकरण हेतु संबंधित विभाग में संप्रेषित किया गया। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से सर्वाधिक 141 आवेदन प्राप्त हुए, वहीं राजस्व विभाग 7, क्रेडा विभाग से 4, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से 15, स्वास्थ्य विभाग से 4, पशु चिकित्सा विभाग से 6, मत्स्य विभाग से 3, कृषि विभाग से 74 और जल संसाधन विभाग से 1 आवेदन प्राप्त हुये। जन संवाद शिविर में मेडिकल यूनिट की व्यवस्था रखी गई थी। जहां पर 70 लोगो का स्वास्थ्य  जांच हुआ। वहीं 15 लोगों का आयुष्मान कार्ड और 6 लोगों का आधार कार्ड बनाया गया । यह निदान शिविर आने वाले समय में बदलाव लाने में मील का पत्थर साबित होगा। इस जन संवाद में लोगो की समस्याओं का निराकरण करने के लिए कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री कमलेश कारम, कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा, एसपी श्री आंजनेय वैष्णेय, सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू, डिप्टी कलेक्टर श्री मनोज कुमार बंजारे, सीईओ जनपद पंचायत श्री प्रभाकर कुमार चद्राकर सहित जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *