छत्तीसगढ़

संकुलों में चल रहा ब्लॉक स्तरीय उपचारात्मक शिक्षक प्रशिक्षण शिविर

उर्दना, जामगांव, जोरापाली, कोतरा में चल रहा कार्यक्रम
रायगढ़, फरवरी 2023/ पिछले दो सत्र में वैश्विक महामारी कोरोना के कारण स्कूलों में आई शिक्षा के स्तर में गिरावट को सुधारने के लिए उपचारात्मक शिक्षक प्रशिक्षण का विशेष अभियान स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश स्तर से लेकर संकुल स्तर तक संचालित किया जा रहा है। इसी कड़ी में सबसे पहले राज्य स्तर पर राजधानी रायपुर में प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स पिछले दिनों जिला स्तर पर विकासखंड सभी शिक्षकों को प्रशिक्षित किए। तत्पश्चात विकासखंड स्तर पर अलग-अलग संकुल से आए शिक्षकों को उपचारात्मक प्रशिक्षण देकर उन्हें सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर को ऊपर उठाने का मार्गदर्शन दिया जा रहा है।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी.बाखला के मार्गदर्शन में तथा रमसा के सहायक जिला परियोजना अधिकारी श्री जे.के.राठौर, आलोक स्वर्णकार सहायक जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा एवं बीआरसीसी मनोज अग्रवाल के दिशा-निर्देश में उपचारात्मक शिक्षक प्रशिक्षण शिविर संकुल केंद्र उर्दना, जामगांव कोतरा एवं जोरापाली में संपन्न हुआ हो रहा है। जिसमें संबंधित क्षेत्र के अलग-अलग संकुल से संबद्ध सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल होकर अपने अनुभव साझा कर रहे हैं उनके बीच चिंतन चल रहा है कि शैक्षणिक स्तर में कमजोर हो चुके स्कूली बच्चों का उपचार किस तरह किया जाए जिससे सरकारी स्कूलों को एक सम्मान जनक की स्थिति में लाया जा सके। जिसके 7 एवं 8 फरवरी को ब्लॉक स्तरीय शिक्षक प्रशिक्षण शिविर रायगढ़ विकासखंड के अलग-अलग स्थानों संपन्न हुआ। जिसमें संबंधित क्षेत्र के संकुल से जुड़े माध्यमिक एवं हाईस्कूल हायर सेकेण्डरी स्तर के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं पहुंचकर उपचारात्मक शिक्षक प्रशिक्षण में भाग ले रहे है। कोतरा संकुल केंद्र में चलने वाले प्रशिक्षण शिविर में एडीपीओ श्री जे.के.राठौर एवं समग्र शिक्षा के एपीओ श्री आलोक स्वर्णकार प्रशिक्षणार्थी शिक्षकों का उत्साहवर्धन करने पहुंचे उन्हें मार्गदर्शन दिया। वही मास्टर ट्रेनर्स भोजराम पटेल, किरण कुमार पटेल, छबिलाल चौधरी, फणेन्द्र कुमार पटेल, ऋद्धि कुमार पटेल के साथ वरिष्ठ शिक्षक डी.पी.पटेल नंदेली, कपिल चौहान उसरौट, श्रीमती श्यामा पटेल कोतरा, घनश्याम सिदार भातपुर नीलम बरवा कछार ने भी उपचारात्मक शिक्षा के संदर्भ में अपना वक्तव्य दिया।
प्रशिक्षण के दूसरे सत्र में अलग-अलग विषय वार समूह में बैठकर शिक्षकों द्वारा विशेष शिक्षण के बारे में चर्चा किए और बच्चों के विषय की समझ बढ़ाने उनके शिक्षा स्तर को गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए चिंतन किया गया। कोतरा संकुल केन्द्र में संपन्न उपचारात्मक प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिक्षक संकुल समन्वयक सीएसी विनोद सिंह राजपूत, रोहित पटेल, टीकाराम पटेल, सौरभ पटेल, निशा गौतम, ईश्वर प्रसाद पटेल, उमाशंकर पटेल, यज्ञकुमार पटेल की सक्रिय एवं सहयोगात्मक भागीदारी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *