छत्तीसगढ़

आपके द्वार आयुष्मान अभियान के तहत शेष बचे हुए हितग्राहियों का बनेगा नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड

रायगढ़, फरवरी 2023/ कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशन पर जिले में आपके द्वार आयुष्मान अभियान के चतुर्थ चरण अंतर्गत शेष बचे हुए हितग्राहियों का नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। जिले में अब तक अभियान अंतर्गत कुल 10 लाख 86 हजार 980 राशन कार्ड जनसंख्या में से 6 लाख 19 हजार 318 हितग्राहियों का 57 प्रतिशत आयुष्मान कार्ड पंजीयन किया जा चुका है। शेष बचे हुए हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हेतु सीएससी ई-गर्वेनेस, जिले में पंजीकृत चिकित्सालयों, कियोस्क ऑपरेटरों एवं क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं का भी सहयोग लिया जाएगा। इस अभियान के दौरान आयोजित शिविरों में पात्र हितग्राही परिवारों के सदस्यों को मितानिन, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पंचायत एवं वार्ड कर्मचारियों के सहयोग से मोबिलाईज किया जाएगा। जिसके एवज में राज्य कार्यालय रायपुर से प्रति आयुष्मान कार्ड 5 रुपये प्रोत्साहन राशि प्रदाय किए जाने का प्रावधान किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *