छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने जिले में संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकानों के खाद्य वितरण की समीक्षा की

खाद्य निरीक्षकों को शासकीय उचित मूल्य दुकानों का सतत निरीक्षण एवं मॉनिटरिंग करने के दिए निर्देश

कवर्धा, 10 फरवरी 2023। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने खाद्य विभाग की बैठक लेकर जिले में संचालित राशन दुकानों में खाद्य वितरण की समीक्षा की। उन्होंने जिले में सभी वर्गों के राशन कार्डधारियों की जानकारी लेकर खाद्य वितरण निर्धारित समय में करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री महोबे ने कहा कि जिले में सभी राशन कार्डधारियों को राशन समय पर उपलब्ध कराएं। इसमें किसी भी प्रकार की दिक्कत हितग्राहियों को नहीं होनी चाहिए। इसके लिए उन्होंने सभी खाद्य निरीक्षकों को अपने प्रभार क्षेत्र के समस्त शासकीय उचित मूल्य दुकानों का सतत निरीक्षण एवं मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने राशन दुकान के सभी संचालक, विक्रेताओं को प्रतिदिन उचित मूल्य दुकान खोलने के लिए निर्देश दिए। जिससे सभी हितग्राहियों को व्यवस्थित रूप से निर्धारित समयावधि तक खाद्यान्न वितरण किया जा सके। उन्होंने कहा कि दिए गए निर्देशों का पालन नहीं करने पर संबंधित संचालक, विक्रेताओं के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जाएगी। बैठक में एसडीएम कवर्धा श्री पी.सी. कोरी, पंडरिया श्री डी आर डाहिरे, बोड़ला श्री संदीप ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्री संदीप ठाकुर, खाद्य अधिकारी श्री अरूण मेश्राम सहित नान, जिला विपणन अधिकारी और खाद्य निरीक्षक उपस्थित थे।
खाद्य अधिकारी श्री मेश्राम ने बताया कि छ.ग. खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम 2013 एवं राशनकार्ड नियम 2016 के तहत वर्तमान में कबीरधाम जिले में 2 लाख 70 हजार 752 राशन कार्ड प्रचलित है। जिसके के अंतर्गत 17 हजार 869 एपीएल राशनकार्ड एवं 2 लाख 52 हजार 883 बीपीएल राशनकार्ड है। इन राशन कार्डधारियों को पात्रता अनुसार शासन से माह-फरवरी 2023 के लिए चांवल 85045.97 क्विंटल आबंटन प्राप्त हो रहा है। इसके अंतर्गत बीपीएल हितग्राहियों के लिए 80,000.02 क्विंटल, एपीएल हितग्राहियों के लिए 5045.95 क्विंटल आबंटन है। इसी प्रकार नमक 2515.61 क्विंटल, शक्कर 2515.61 क्विंटल एवं चना 542.14 क्विंटल आबंटन प्राप्त हो रहा है। आबंटित खाद्यान्न को निर्धारित समयावधि में नागरिक आपूर्ति निगम के द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकानों में भंडारण कराया जाकर सभी 499 शासकीय उचित मूल्य दुकानों में ई-पॉस एवं वेईंग मशीन के माध्यम से हितग्राहियों को खाद्यान्न वितरण कराया जा रहा है।

60 वर्ष से अधिक आयु के हितग्राहियों का फिंगर स्कैनिंग नहीं होने पर उनका नॉमिनी नियुक्त कर किया जा रहा है खाद्य वितरण

   खाद्य अधिकारी श्री मेश्राम ने बताया कि ऐसे हितग्राही जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक है एवं उनका फिंगर स्केनिंग ई-पॉश मशीन में नहीं हो रहा है तो संबंधित ग्राम पंचायत, वार्ड में प्रचलित अन्य सदस्य को नॉमिनी नियुक्त का प्रावधान किया गया है। इसके लिए नामिनी फार्म सरपंच, सचिव, पार्षद से सत्यापन कराकर, हितग्राही एवं नामिनी का राशनकार्ड एवं आधार कार्ड की छायाप्रति संलग्न कर खाद्य शाखा में जमा किया जाना है। अभी तक 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले 3673 हितग्राहियों का नॉमिनी नियुक्ति कर प्रतिमाह खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है।

जिले में पदस्थ खाद्य निरीक्षकों का शासकीय उचित मूल्य दुकानों का सतत निरीक्षण एवं मॉनिटरिंग के लिए तहसीलवार कार्य क्षेत्र आबंटित

    कलेक्टर श्री महोबे के निर्देश जिले में पदस्थ खाद्य निरीक्षकों के मध्य तहसीलवार कार्य क्षेत्र आबंटित किया गया है। तहसील बोड़ला के लिए श्री अमित कुमार द्विवेदी, तहसील कवर्धा शहरी एवं तहसील रेंगाखार कला क्षेत्र के लिए श्री खेमराम, तहसील कवर्धा ग्रामीण के लिए सुश्री निधि वर्मा, तहसील सहसपुर लोहारा के लिए सुश्री अनामिका ठाकुर, तहसील पंडरिया के लिए श्री हिमांशु केशरवानी  एवं उप तहसील कुण्डा क्षेत्र के लिए श्री आकाश भूतड़ा को कार्यक्षेत्र आबंटित किया गया है। सभी खाद्य निरीक्षकों को अपने प्रभार क्षेत्र के समस्त शासकीय उचित मूल्य दुकानों का सतत निरीक्षण एवं मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *