गौरेला पेंड्रा मरवाही, फरवरी 2023/ समाज कल्याण विभाग की सहायक उपकरण प्रदाय योजना के तहत आज नकली हाथ, पैर एवम कैलिपर्श जूता के लिए 77 दिव्यांग जनों का नाप लिया गया। जिला कार्यालय समाज कल्याण विभाग गुरुकुल गौरेला में आयोजित शिविर में ऐसे दिव्यांगजनों का परीक्षण किया गया जिनका हाथ एवं पैर कटा हुआ है। शिविर में उपस्थित सभी दिव्यांगजनों के नकली हाथ, पैर एवं कलीपर्श हेतु परीक्षण कर माप लिया गया। शिविर में कुल 77 दिव्यांग हितग्राही उपस्थित हुए। शिविर में नकली पैर के लिए 35, नकली हांथ के लिए 30 एवं कैलिपर्श के लिए 12 दिव्यांग उपस्थित रहे। परीक्षण उपरांत माप लिये गये नकली हाथ पैर एवं कैलीपर्श बनने के बाद उन्हें वितरण किया जायगा। इसके अलावा शिविर में 10 यूनिक आई डी. कार्ड बनाने एवं 12 सहायक उपकरण हेतु आवेदन प्राप्त किया गया। शिविर में सहायक संचालक समाज कल्याण विभाग श्री जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, श्री सुनील मिश्रा, श्री कोमल सोनी बहुउददेशीय पुनर्वास सहायक गौरेला, श्री सुरेन्द्र सराठी, श्री नरेन्द्र कश्यप बहुउददेशीय पुनर्वास सहायक पेण्ड्रा, श्री धन्नू राठौर, श्री विकम कोल एवं श्री ताराचंद राठौर सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
संबंधित खबरें
छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल का स्मृति चिन्ह बने चेंदरू द टाइगर ब्वाय और टेंबू टाइगर
बच्चों को पर्यटन से जोड़ने टाकिंग कामिक्स का मुख्यमंत्री ने किया विमोचन रायपुर, 27 सितंबर 2022/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर रायपुर में आयोजित टूरिज्म कान्क्लेव 2022 में शामिल हुए।इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ के मोगली कहे जाने वाले टाइगर ब्वाय चेंदरू की मूर्ति का अनावरण किया। इस मूर्ति […]
इच्छुक अनुसूचित जनजाति के आवेदकों से 30 जून तक आवेदन आमंत्रित
धमतरी , जून 2022/ जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति धमतरी द्वारा वर्ष 2022-23 में अनुसूचित जनजाति वर्ग के आवेदकों हेतु स्वयं का व्यवसाय और स्वरोजगार स्थापित करने के लिए ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए पात्र आवेदकों से निर्धारित प्रारूप में 30 जून तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। कार्यपालन अधिकारी, जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास […]
मानस मंडली प्रतियोगिता में शामिल होने इच्छुक दल जनपद पंचायत कार्यालय में करा सकते हैं पंजीयन
राजनांदगांव 18 अक्टूबर 2022। शासन द्वारा राज्य की कला एवं सांस्कृतिक परंपरा अंतर्गत छत्तीसगढ़ अंचल के रामायण मंडलियों के कार्यशील कलाकारों के संरक्षण, संवर्धन एवं कला दलों के सतत विकास हेतु मानस मंडली प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। मानस मंडली प्रतियोगिता ग्राम पंचायत, जनपद तथा जिला स्तर पर आयोजित की जाएगी। विकासखंड स्तर पर प्रथम […]