छत्तीसगढ़

लोरमी में मनरेगा अंतर्गत कार्यरत तकनीकी सहायक की संविदा नियुक्ति समाप्त

मुंगेली 13 फरवरी 2023// कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देशानुसार कार्य में लापरवाही बरतने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत ने आदेश जारी कर मनरेगा अंतर्गत लोरमी में कार्यरत तकनीकी सहायक श्री सुरेन्द्र सिंह की कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर संविदा नियुक्ति समाप्त की है।
जारी आदेश के अनुसार तकनीकी सहायक श्री सुरेंद्र सिंह जनपद पंचायत लोरमी द्वारा अपने प्रभारित ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी नरेगा योजनांतर्गत कराये जा रहे कार्य स्थलों का निरीक्षण नहीं करने, ग्राम पंचायतों से प्राप्त प्रस्ताव के उपरांत स्थल का भौतिक निरीक्षण कर प्राक्कलन तैयार नहीं करने, कार्य एजेंसी को तकनीकी मार्गदर्शन प्रदाय नही करने, लक्ष्य के विरूद्ध मानवदिवस सृजित नहीं कराने, नरवा कार्य की डी. पी. आर. समय पर जमा नहीं करने, स्वीकृत आंगनबाड़ी भवन, अमृत सरोवर कार्य प्रारंभ नही कराने एवं शासन की महत्वाकांक्षी योजना सुराजी गांव योजना में रूचि नहीं दिखाने पर उन्हें कुल 08 कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, जिसका जवाब उनके द्वारा प्रस्तुत नहीं किया गया और न ही अपने कार्य में सकारात्मक सुधार किया। इस प्रकार पदीय कर्तव्य में लापरवाही और जनपद पंचायत के प्रतिवेदन में सेवा समाप्ति की अनुशंसा के आधार पर छत्तीसगढ़ सिविल (संविदा नियुक्ति) नियम 2012 के नियम के तहत श्री सुरेन्द्र सिंह को तकनीकी सहायक के पद से पृथक करते हुये इनकी संविदा नियुक्ति समाप्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *