छत्तीसगढ़

डॉ.टोप्पो ने दिखाई कलाजत्था एवं जनजागरूकता रथ को हरी झण्डी

रायगढ़, फरवरी 2023/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मधुलिका सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत कलादल के माध्यम से एड्स की जानकारी एवं बचाव हेतु कलाजत्था एवं जनजागरूकता रथ को जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी डॉ.एस.टोप्पो द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कलाजत्था एवं जनजागरूकता रथ 15 फरवरी से 12 मार्च 2023 तक जिले के शहरी क्षेत्रों एवं सभी विकासखण्डों में कलादल की प्रस्तुतीकरण के माध्यम से लोगों को एड्स के संबंध जानकारी देगी एवं उसके बचाव के संबंध में जागरूक करेगी।
उपरोक्त कार्यक्रम में डॉ. जयकुमारी चौधरी, जिला नोडल अधिकारी एड्स रायगढ़ एवं सुश्री रंजना पैकरा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम, डॉ.टी.जी.कुलवेदी, नोडल अधिकारी मलेरिया/कुष्ठ, डॉ.भानू पटेल, जिला टीकाकरण अधिकारी, श्रीमती उमा महंत, श्री सुमन पॉल एवं समस्त एन.एच.एम. अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *