छत्तीसगढ़

आबकारी विभाग की संयुक्त कार्यवाही

300 लीटर अवैध महुआ शराब एवं 300 बोरी महुआ लाहन किया नष्ट
रायगढ़, फरवरी 2023/ सचिव सह आबकारी आयुक्त श्री निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक सीएसएमसीएल श्री ए.पी.त्रिपाठी के द्वारा दिए गए निर्देश के तारतम्य में जिला रायगढ़ में अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाहियां जारी हैं। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा एवं सहायक आयुक्त आबकारी श्री रामकृष्ण मिश्रा के निर्देश पर शराब की अवैध बिक्री के विरूद्ध आबकारी वृत्त रायगढ़ (उत्तर)के प्रभारी द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई। जंगल में भारी मात्रा में अवैध मदिरा निर्माण की सूचना मिलने पर रेगड़ा नाला के किनारे जंगल में भारी मात्रा में 300 लीटर अवैध महुआ शराब एवं 300 बोरी महुआ लाहन (9 हजार किलो ग्राम) तथा मदिरा बनाने का उपकरण को नष्ट किया गया। उक्त कार्यवाही आबकारी उपनिरीक्षक हाबिल खलखो एवं घरघोड़ा वृत्त प्रभारी रमेश सिंह सिदार द्वारा की गई। इस मौके पर हमराह स्टाफ  राजकुमार कश्यप, तुलेश्वर राठौर, राजेश्वर ठाकुर, नेल्सन लाबेट, नाथालियन बखला, अन्नू ठाकुर, सरोज कंवर एवं मकबूल अली, ठंडाराम यादव उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *