अम्बिकापुर 20 फरवरी 2023/उपचारात्मक शिक्षा के संबंध में सोमवार को स्थानीय मल्टीपरपज स्कूल में शिक्षकों को का प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में अम्बिकापुर विकासखण्ड में कार्यरत पूर्व माध्यमिक एवं माध्यमिक तथा उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के 724 शिक्षकों ने भाग लिया।
बताया गया कि शिक्षा सत्र के माह अक्टूबर में बच्चों के ज्ञान को परखने के लिए बेसलाइन परीक्षा ली गयी थी एवं फरवरी में पुनः उनकी एण्डलाइन परीक्षा का आयोजन किया गया है। गत दिवस पूरे जिले में विकासखण्ड स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया। इसी कड़ी में यह प्रतिभाशाली बच्चों को पुस्तकालय सहायता के अतिरिक्त पाठ्यक्रम की विविधता के साथ मनोवैज्ञानिक सुरक्षा प्रदान करें जिससे वे अपने रूचि का विकास कर प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त कर सके।
जिला शिक्षा अधिकारी डॉण् संजय गुहे के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में जिले में विगत दो वर्ष से कोरोना के कारण बच्चों के सीखने की क्षमता में हुई कमी की क्षतिपूर्ति में विशेष उपचारात्मक शिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है तथा इसके सकारात्मक परिणाम भी दिखाई पड़ रहें है।
सहायक परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा श्री भरतलाल अग्रवाल, श्री रविशंकर पाण्डेय श्री सर्वजीत पाठक ने प्रशिक्षण सत्र को संबोधित किया।
इस कार्यक्रम में श्री सतीश पाण्डेय, श्री संजीव कुमार सिंह श्री अरूण तिवारी, श्री कर्ण सिंह जोगी, श्री विशाल श्रीवास्तव इत्यादि का सराहनीय योगदान रहा।