छत्तीसगढ़

एनपीएस अथवा ओपीएस चयन के संबंध में कार्यशाला का आयोजन 22 फरवरी को

कार्यशाला में सभी डीडीओ एवं लिपिक रहेंगे मौजूद
कोरबा, फरवरी 2023/शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों को न्यू पेंशन स्कीम और पुरानी पेंशन स्कीम चयन के लिए सहमति पत्र जमा करने की प्रक्रिया जारी है। अधिकारी-कर्मचारियों को ओपीएस या एनपीएस चयन के संबंध में 24 फरवरी तक शपथ पत्र देना होगा। इस संबंध में सभी आहरण संवितरण अधिकारियों तथा संबंधित लिपिको हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाने बाबत् एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। कार्यशाला कलेक्टोरेट के सभा कक्ष में 22 फरवरी को सुबह साढ़े 11 बजे से दोपहर 1ः30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर श्री संजीव झा ने जिले के सभी आहरण संवितरण अधिकारियों को अपने लिपिको सहित उक्त निर्धारित कार्यशाला में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। जिला कोषालय अधिकारी श्री जसपाल सिंह राज ने बताया कि 01 नवंबर 2004 से 31 मार्च 2022 के बीच नियुक्त शासकीय सेवकों/नाॅमिनी (मृत्यु के प्रकरणों में) के लिए ओपीएस लागू होने के कारण एनपीएस अथवा ओपीएस में रहने के लिए विकल्प चयन अनिवार्य है। विकल्प नोटराइज्ड स्टाम्प एवं सहमति पत्र डीडीओ के माध्यम से निर्धारित तिथि तक अनिवार्यतः कार्मिक संपदा साॅफ्टवेयर में अपलोड किया जाना है। विकल्प का प्रारूप एवं सहमति पत्र कार्मिक संपदा के वेबसाइट में उपलब्ध है। एनपीएस और ओपीएस चयन के इस कार्य को 24 फरवरी 2023 तक पूर्ण करने के निर्देश सभी डीडीओ को दिए गए हैं। इस हेतु सभी डीडीओ को यह कार्य नियत तिथि के पहले पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *