छत्तीसगढ़

8 लोगों की प्राकृतिक आपदा से असामायिक मृत्यु

नजदीकी वारिसानों को 4-4 लाख रुपये की वित्तीय सहायता राशि स्वीकृत
रायगढ़, फरवरी 2023/ अनुविभाग धरमजयगढ़ अंतर्गत प्राकृतिक आपदा के तहत 5 लोगों की पानी में डूबने से, 2 लोगों की आकाशीय बिजली गाज एवं 1 व्यक्ति की सर्पदंश के कारण असामायिक मृत्यु होने पर कलेक्टर रायगढ़ के निर्देशन एवं एसडीएम धरमजयगढ़ के परीक्षण पश्चात पात्रतानुसार राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के संशोधित प्रावधान के तहत मृतक के नजदीकी वारिसानों को 4-4 लाख रुपये की वित्तीय सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
कार्यालय कलेक्टर, रायगढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन 8 लोगों की प्राकृतिक आपदा के तहत असामायिक मृत्यु हुई है। इनमें ग्राम-बेहरामार के चित्रकांत राठिया, ग्राम-हाटी के गणेश राम मझवार, धरमजयगढ़ के काव्यथापा, नागदरहा के बलराम राठिया एवं गिधकालो के उदयराम की पानी में डूबने से मृत्यु हुई। इसी तरह आकाशीय बिजली गाज से किरिया की जगमोती एवं पखनाकोट के छेदुराम तथा ग्राम-अमलीटिकरा के भाजोबाई की सर्पदंश से मृत्यु हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *