मुंगेली, फरवरी 2023// कलेक्टर श्री राहुल देव ने जल जीवन मिशन के कार्य को गंभीरता से नहीं लेने वाले ठेकेदार मेसर्स विनायक इन्फ्रास्ट्रक्चर कोरबा को ब्लैकलिस्टेड किया है। उन्होंने विकासखण्ड पथरिया के ग्राम देवाकर एवं सांवतपुर में जल जीवन मिशन के कार्यों को समय-सीमा में प्रारंभ नहीं करने पर मेसर्स विनायक इन्फ्रास्ट्रक्चर कोरबा के दो अनुबंधों को निरस्त करते हुए यह कार्यवाही की है। कलेक्टर ने कहा है कि जल जीवन मिशन के कार्य शासन के प्राथमिकताओं में से है। इस कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता किसी प्रकार से क्षम्य नहीं होगी।
बता दें कि कलेक्टर द्वारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत जल जीवन मिशन के कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा की जा रही है और इस कार्य को पूर्ण गुणवत्ता के साथ तेजी से पूरा करने के निर्देश दिये जा रहे हैं। वहीं कार्य में लापरवाही बरतने पर संबंधितों पर नियमानुसार कार्यवाही भी की जा रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में विकासखण्ड पथरिया के ग्राम देवाकर एवं सांवतपुर में जल जीवन मिशन के कार्यों में मेसर्स विनायक इन्फ्रास्ट्रक्चर कोरबा के अनुबंधों को निरस्त करने की कार्यवाही की गई है।
![](https://www.statenewsservice.in/wp-content/uploads/2023/02/06-5.jpg)