राजनांदगांव 01 मार्च 2023। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत योजना के अंतर्गत एक जंग टीबी के संग में उत्कृष्ट सहयोग देने के लिए मे. राजाराम मेज प्रोडक्ट्स के श्री सूर्यकांत गुप्ता को सम्मानित किया गया। साथ ही उनके इस प्रोजेक्ट को सुचारू रूप से लागू करने में सहयोगी संस्था उदयाचल को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शॉल एवं श्रीफल तथा निक्षय मित्र का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कलेक्टर ने उदयाचल संस्था द्वारा किये जा रहे सेवाभावी कार्यो की प्रशंसा की। इस दौरान लाभार्थी को टीबी के लिए अतिरिक्त आहार के पैकेट प्रदान किया गया।
