छत्तीसगढ़

प्रदर्शनी लगाकर राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों की दी गई जानकारी

जनसंपर्क विभाग द्वारा जैजैपुर और मालखरौदा ब्लॉक में लगाई गई शिविर        सक्ती 3 मार्च 2023/ जनसंपर्क विभाग जिला सक्ती द्वारा राज्य सरकार के 4 वर्ष पूरे होने पर “बात हे अभिमान के, छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के, सेवा जतन सरोकार-छत्तीसगढ़ सरकार थीम पर आधारित योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी जैजैपुर और मालखरौदा ब्लॉक में प्रदर्शनी लगाकर आमनागरिको को दी गई। इस दौरान जैजैपुर ब्लॉक के ग्राम कैथा और मालखरौदा ब्लॉक के ग्राम अमलीडीह के आम नागरिकों को राज्य शासन की योजनाओं के विषय में बताते हुए योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की गई। प्रदर्शनी में आये लोगो को ग्राम सुराजी योजना अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों को बताया गया। उन्हें ग्रामीण औद्योगिक पार्क(रीपा) के विषय में बताते हुए यहाँ संचालित गतिविधियों से जुड़ने कहा गया। लोगों को गोधन न्याय योजना, राजीव गाँधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के साथ मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य सहायता योजना, हाट बाजार क्लीनिक योजना तथा कम कीमतों में धन्वंतरि मेडिकल दुकान के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही जेनेरिक दवाओं के विषय मे बताया गया। प्रदर्शनी में शासन की योजनाओं पर आधारित प्रचार सामग्रियों का वितरण भी किया गया। ग्रामीण सर्वश्री घुरवा जायसवाल,अरुण नायक,राजकुमार चंद्रा, मुकेश चंद्रा, सुरेश चंद्रा, तनकराम दुबे, नेतराम बंजारे, रोहन कुमार और संतराम बंजारे  ने जानकारी का लाभ उठाने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *