सुकमा, मार्च 2023/ कलेक्टर श्री हरिस एस ने नागारास के मुस्कान स्व-सहायता समूह द्वारा कलेक्टर कार्यालय परिसर में लगाए गए स्टॉल से हर्बल गुलाल की खरीददारी की। कार्यालय में लगे इस स्टॉल से अधिकारी, कर्मचारियों ने 3000 रुपये का हर्बल गुलाल की खरीदी की। कलेक्टर कार्यालय के स्टॉल और नगर पालिका के सामने लगाए गए स्टाल से समूह के सदस्यों ने अब तक 7000 रुपये का गुलाल विक्रय किया है।
कृषि विज्ञान केन्द्र के मार्गदर्शन में मुस्कान समूह के सदस्यों को प्राकृतिक चीजों जैसे चुकुंदर, पालक भाजी, हल्दी, पल्स सहित अन्य सामानों से केमिकल मुक्त हर्बल गुलाल बनाने का प्रशिक्षण दिया गया है। इससे जिलेवासियों को रसायन रहित रंग उपलब्ध कराने के साथ ही सदस्यों के लिए लिए आय का नया रास्ता खुला है।
समूह की सदस्य मुके कवासी ने बताया कि रंगों के पर्व होली में खुशियां बिखरने गुलाल का विशेष महत्व है। बाजार में जो गुलाल उपलब्ध होते हैं, उनमें रसायनों की मिलावट के कारण त्वचा पर दुष्प्रभाव पड़ता है। उन्होंने बताया कि गुलाल में खुशबु के लिए वे सुगंधित बॉडी पाउडर और बादाम के तेल का उपयोग करती हैं। उनके द्वारा निर्मित गुलाल से स्वास्थ्य पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता। इसे बड़ों के साथ साथ बच्चे भी निश्चिंत होकर प्रयोग में ला सकते है। इस गुलाल से जलन और त्वचा पर खुजली की परेशानी भी नहीं होती।
